Xiaomi रेडमी नोट 4 और नोट 4X को मिल रहा है अनस्टेबल एंड्रॉयड वन रोम

HIGHLIGHTS

रेडमी नोट 4 में कैमरा एंड्रॉयड वन रोम(ROM) के तहत स्थिर नहीं है.

Xiaomi रेडमी नोट 4 और नोट 4X को मिल रहा है अनस्टेबल एंड्रॉयड वन रोम

Xiaomi Mi A1 ने हमें दिखाया कि लोग स्टॉक एंड्रॉयड पर चलने वाले Xiaomi स्मार्टफोन में बहुत रुचि लेते हैं. Xiaomi Mi 5X  को ये मौका Mi A1 के स्टेबल एंड्रॉयड वन रोम के माध्यम से मिला.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अब Xiaomi रेडमी नोट 4 और रेडमी नोट 4X को Xiaomi Mi A1  में इस्तेमाल हो चुके  एंड्रॉयड 7.1.2 का परीक्षण करने का मौका मिल रहा है. ROM XDA डेवलपर्स के वरिष्ठ सदस्य GLokin666 के सौजन्य से मिलता है, लेकिन इस समय यह स्टेबल (स्थिर)नहीं है.

अहम मुद्दे नॉन फंक्शनल फिंगरप्रिंट स्कैनर और इन्फ्रारेड ब्लॉस्टर हैं. रेडमी नोट 4 में कैमरा एंड्रॉयड वन रोम(ROM) के तहत स्थिर नहीं है.

फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है ऑफर्स

अमेज़न आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा है डील्स

सोर्स

Arunima
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo