Xiaomi फैन्स के लिए खुशखबरी! Redmi Note 14 5G का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, खरीदने पर बंपर छूट
Xiaomi ने पिछले साल दिसंबर में भारत में Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. कंपनी ने उस टाइम इस फोन को टाइटन ब्लैक, मिस्टिक व्हाइट और फैंटम पर्पल कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने लाइनअप को बढ़ाते हुए एक नए कलर में Redmi Note 14 5G को लॉन्च किया है.
Redmi Note 14 5G को कंपनी ने आइवी ग्रीन कलर वैरिएंट लॉन्च किया है. आपको बता दें कि इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, 7.99 मिमी स्लीक बॉडी के साथ 6.67-इंच FHD+ फ्लैट OLED स्क्रीन दी गई है. यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025-Ultra चिपसेट के साथ आता है.
Redmi Note 14 5G के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी ने बताया है कि इस फोन में कूलिंग के लिए 7,820.5 मिमी² ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम दिया गया है. हालांकि, इंटरनल मेमोरी की मदद से रैम को वर्चुअली 8GB और बढ़ाया जा सकता है.
Redmi Note 14 5G में फोटोग्राफी की बात करें तो इसके बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. इसके साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और एक 2MP मैक्रो कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का कैमरा दिया गया है.
बैटरी की बात करें तो Redmi Note 14 5G में 5110mAh की बैटरी 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. यह स्मार्टफोन IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है. Redmi Note 14 5G में आपको 6.67-इंच FHD+ फ्लैट OLED स्क्रीन मिलेगी.
कीमत और उपलब्धता
Redmi Note 14 5G आइवी ग्रीन कलर वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इसके 6GB+128GB वैरिएंट के लिए है. जबकि इसके दूसरे वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. जिसकी कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. इसके टॉप मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. जिसकी कीमत 20,999 रुपये रखी गई है.
यह अब Mi.com पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. खरीदार ICICI, HDFC, J&K बैंक और SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से 1000 रुपये की तत्काल छूट का लाभ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: एक और नए वायरस से हाहाकार! अब SparkCat ने लोगों को डराया, आज ही कर लें ये काम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile