Redmi K50 के लॉन्च की हुई पुष्टि, हुआ कैमरा डिज़ाइन का खुलासा

Redmi K50 के लॉन्च की हुई पुष्टि, हुआ कैमरा डिज़ाइन का खुलासा
HIGHLIGHTS

Redmi K50 series (रेडमी के50 सीरीज़) को चीन में किया जाएगा 17 मार्च को लॉन्च

तीन स्मार्टफोन के साथ आएगी Redmi K50 series (रेडमी के50 सीरीज़)

जानें कैसा होगा रेडमी के50 का डिज़ाइन

रेडमी (Redmi) ने घोषणा की है कि 17 मार्च को चीन में रेडमी के50 सीरीज़ (Redmi K50 series) के स्मार्टफोंस को पेश किया जाएगा। चीनी स्मार्टफोन निर्माता इस दौरान तीन स्मार्टफोन मॉडल्स Redmi K50, K50 Pro और K50 Pro+ पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Amazon दे रहा धमाका छूट, AC, Fridge और Cooler पर पाएँ तगड़ी डील्स और ऑफर

पोस्टर से पता चला है कि रेडमी के50 सीरीज़ (Redmi K50 series) फोन प्रोट्र्यूडिंग कैमरा आइलैंड के साथ आएगा जिसमें तीन कैमरा ट्राइंगुलर शेप में लगे होंगे जिसे ड्यूल-एलईडी फ्लैश का साथ दिया जाएगा। पोस्टर से पुष्टि हुई है कि Redmi K50 को 108MP प्राइमरी कैमरा का साथ दिया जाएगा।

फरवरी में, Redmi ने Redmi K50G फोन को पेश किया था जो स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ आया था। आगामी K50 series स्मार्टफोन तीन अलग-अलग चिपसेट के साथ आएंगे। उम्मीद की जा रही है कि K50, K50 Pro, और K50 Pro+ फोंस क्रमश: स्नैपड्रैगन 870, डिमेन्सिटी 8100 और डिमेन्सिटी 9000 चिपसेट द्वारा संचालित होंगे।

redmi k50 launch date

TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, Redmi K50 तीन मॉडल में आएगा जिसमें 6GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मिलेगा। दूसरी ओर बात करें Redmi K50 Pro की तो इसे भी तीन वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज, 8GB रैम + 256GB स्टोरेज व 12GB रैम + 256GB के साथ लाया जाएगा। दोनों स्मार्टफोंस को 67W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट करेंगे।

यह भी पढ़ें: कल शुरू हो जाएगी Flipkart Sale, धमाका ऑफर कर रहे आपका इंतज़ार, मिलेगी 80% छूट

Redmi K50 Pro+ की TENAA लिस्टिंग से खुलासा हुआ है कि फोन 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+512GB वेरिएंट में आ सकता है और इसे 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: धमाकेदार M1 ultra Chip के साथ भारत में आया Apple का Mac Studio Computer, देखें कीमत और स्पेक्स

टिप्सटर WHY LAB ने दावा किया है कि K50 Pro+ को OIS इनेबल्ड 108MP का मुख्य कैमरा दिया जाएगा जबकि K50 Pro को बिना OIS सपोर्ट के समान कैमरा दिया जाएगा। पिछली रिपोर्ट से पता चला है कि 22021211RC, 22041211AC, और 22011211C मॉडल नंबर्स K50, K50 Pro, और K50 Pro+ से जुड़े हैं।

नोट: फीचर्ड इमेज Redmi K50G की है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo