Redmi ने लॉन्च किया 9 हजार रुपये के अंदर दमदार स्मार्टफोन, एक ही चार्ज पर चलेगा 2 दिन

Redmi ने लॉन्च किया 9 हजार रुपये के अंदर दमदार स्मार्टफोन, एक ही चार्ज पर चलेगा 2 दिन
HIGHLIGHTS

Redmi 10A MediaTek के Helio G96 प्रोसेसर पर काम करता है

नया रेडमी फोन अमेज़न के माध्यम से दो मेमोरी वेरिएंट में उपलब्ध होने वाला है

Redmi 10 Power स्मार्टफोन Redmi 10 का थोड़ा संशोधित वर्जन कहा जा सकता है। फोन के मुख्य परिवर्तनों की बात करें तो इसमें आपको 8GB RAM (3GB RAM एक्सपेन्डेबल रैम मिल रही है) और 128GB स्टोरेज के साथ-साथ पीछे की तरफ लेदर फिनिश शामिल है

Redmi India ने देश में एक नया बजट स्मार्टफोन Redmi 10A लॉन्च किया है। फोन में दो रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये के अंदर है। फोन के स्पेक्स और फीचर आदि को देखें इस फोन में आपको Redmi के ओर से मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी और एक एक्सपेंडेबल स्टोरेज स्लॉट भी दिया गया है। Redmi ने 10A के बैक पर एक 13MP का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में HD+ IPS LCD पैनल दिया है।

यह भी पढ़ें: एलियन इंस्पायर्ड DOOGEE S98 Pro का पहला लुक आया सामने, जल्द लॉन्च होगा नया रग्ड स्मार्टफोन

Redmi 10A के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

आपको HD+ रेजोल्यूशन वाली 6.53-इंच की IPS LCD स्क्रीन मिल रही है, जिसमें टॉप पर एक ड्यूड्रॉप नॉच मिलता है। सेल्फी स्नैपर 5MP का सेंसर है। हालांकि, बैक पर आपको एक 13MP का स्नैपर मिल रहा है, जिसके ठीक बगल में LED फ्लैश है। कैमरा पैनल एक फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी घर है।

Redmi 10A

फोन को अनलॉक करने के लिए उस पर टैप करें और आपका स्वागत Android 11-आधारित MIUI 12.5 सॉफ्टवेयर द्वारा किया जाएगा। फोन में, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G25 प्रोसेसर है। 

इसके अलावा आपको बात देते है कि फोन को 10W चार्जर के साथ 5000mAh की बैटरी से लैस किया गया है, इतना ही नहीं, इसमें आपको 3.5mm हेडफोन जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, 4G LTE और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट भी मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: Realme ने इंडिया में लॉन्च किया अपना Split AC, कीमत है 30000 रुपये के अंदर

आप डिवाइस को ब्लैक, ग्रे और ब्लू शेड्स में खरीद सकते हैं।

Redmi 10A, Redmi 10 Power की भारत में कीमत और उपलब्धता

Redmi 10A की कीमत 3+32GB वैरिएंट के लिए 8,999 रुपये और 4+64GB वैरिएंट के लिए 9499 रुपये है। आप डिवाइस को 26 अप्रैल से अमेज़न इंडिया के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Redmi 10 Power

Redmi 10 Power

Redmi 10 Power स्मार्टफोन Redmi 10 का थोड़ा संशोधित वर्जन कहा जा सकता है। फोन के मुख्य परिवर्तनों की बात करें तो इसमें आपको 8GB RAM (3GB RAM एक्सपेन्डेबल रैम मिल रही है) और 128GB स्टोरेज के साथ-साथ पीछे की तरफ लेदर फिनिश शामिल है। बाकी स्पेक्स दोनों ही फोंस में एक जैसे हैं। इसकी कीमत 3+32GB वैरिएंट के लिए 8,499 रुपये और 4+64GB मॉडल के लिए 9,499 रुपये है। इस फोन को आप ब्लैक, ब्लू और ग्रे कलर में ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Oppo ने बाज़ार में उतारा अपना नया 5G फोन, 5000mAh दमदार बैटरी और 13MP कैमरा से होगा लैस

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo