3 मार्च को पहली दफा सेल में आएगा realme का नया लॉन्च हुआ फोन

3 मार्च को पहली दफा सेल में आएगा realme का नया लॉन्च हुआ फोन
HIGHLIGHTS

इस दिन होगी realme Narzo 50 की पहली सेल

Realme Narzo 50 की कीमत (price) है Rs 12,999

3 मार्च को सेल में आएगा Realme Narzo 50

रियलमी (realme) ने हाल ही में भारत में अपना नया रियलमी नारजो 50 (Realme Narzo 50) लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन (smartphone) की सेल 3 मार्च को शुरू होगी। आप इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट (Flipkart) से खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन की सेल 3 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: OTT पर इस हफ्ते तीन बड़े बॉलीवुड स्टार्स के ये शॉ हुए हैं रिलीज़

Realme Narzo 50 की कीमत (Realme Narzo 50 Price)

रियलमी नारजो 50 (Realme Narzo 50) के 4GB/64GB वेरिएंट (variant) की कीमत (price) Rs 12,999 है और 6GB/128GB वेरिएंट Rs 15,499 की कीमत में आया है। हैंडसेट स्पीड ब्लैक और स्पीड ब्लू कलर में उपलब्ध है। Realme Narzo 50 की पहली सेल (sale) अमेज़न (Amazon) और रियलमी की वैबसाइट पर 3 मार्च दोपहर 12 बजे शुरू होगी।

narzo 50

Realme Narzo 50 स्पेक्स व फीचर्स (Realme Narzo 50 Specs and Features)

Realme Narzo 50 में 6.6 इंच की FHD+ डिस्प्ले (display) दी गई है जिसमें पंच-होल (punch-hole) दिया गया है और इसका रेजोल्यूशन 2414 X 1080 पिक्सल है। कनैक्टिविटी के लिए डिवाइस को 4G LTE, ड्यूल-बैंड Wi-Fi, ब्लुटूथ 5.1, GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस में 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज (storage) दिया गया है और डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड (micro SD card) से बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: BSNL के Rs 106 के रिचार्ज ने छुड़ाए सबके पसीने, 84 दिनों की वैधता के लिए है यह प्लान

हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी (battery) दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग (fast charging) सपोर्ट करता है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट (chipset) द्वारा संचालित है और डिवाइस पर मल्टी-टास्किंग के लिए 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिल रहा है। फोन एंडरोइड 11 (android 11) पर काम करता है।

कैमरा (camera) की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50MP प्राइमरी कैमरा (primary camera), 2MP मैक्रो लेंस और B&W लेंस दिया गया है। फोन के फ्रंट पर 16MP का सेल्फी कैमरा (selfie camera) दिया गया है।

यह भी पढ़ें: SBI या HDFC कार्ड से खरीदते हैं Vivo का ये 5G फोन तो मिलेगा सीधे इतने हज़ार का डिस्काउंट

Realme Narzo 50 को VCVT इंटेलिजेंट ट्यूनिंग एल्गोरिदम, VFC ट्रिकल चार्जिंग ओप्टीमाइज़ेशन एल्गोरिदम और इंटेलिजेंट फाइव-कोर प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo