SBI या HDFC कार्ड से खरीदते हैं Vivo का ये 5G फोन तो मिलेगा सीधे इतने हज़ार का डिस्काउंट

SBI या HDFC कार्ड से खरीदते हैं Vivo का ये 5G फोन तो मिलेगा सीधे इतने हज़ार का डिस्काउंट
HIGHLIGHTS

Amazon पर Vivo V21 5G को खरीदने पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट (discount)

28 फरवरी तक मिलेगा Vivo V21 5G की कीमत (price) पर यह डिस्काउंट (discount)

Rs 29,990 से शुरू होती है Vivo V21 5G की कीमत

अमेज़न (Amazon) पर अक्सर ही कोई न कोई सेल चल रही होती है जिसमें कभी स्मार्टफोंस (smartphones), तो कभी स्मार्ट टीवी (Smart TV), घरेलू एप्लायंसेज़ (Home appliances) पर बढ़िया ऑफर (offer) मिल रहे होते हैं। इस समय अमेज़न इंडिया (Amazon India) पर Fab Phones Fest Sale चल रही है जो 25 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाली है। सेल (sale) के दौरान कई बढ़िया डिस्काउंट ऑफर (discount offer) मिल रहे हैं जिसमें से एक के बारे में हम बात कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Jio अपने इस रिचार्ज के साथ फ्री दे रहा है नया JioPhone बिलकुल फ्री

Vivo V21 5G पर अमेज़न का ऑफर (Vivo V21 5G Amazon Offer)

अमेज़न फैब फोन फेस्ट (Amazon Fab Phone Fest) के दौरान फोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत Rs 29,990 है। सेल के दौरान फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर Rs 2000 का फ्लैट डिस्काउंट (flat discount) मिल रहा है। इसके अलावा, अगर आप एचडीएफ़सी (HDFC) बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड या EMI से पेमेंट करते हैं तो 10% इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) मिल रहा है। यहां से खरीदें

Vivo V21 5G

Vivo V21 5G स्पेक्स (Vivo V21 5G Specs)

Vivo V21 5G एंडरोइड 11 पर आधारित फनटच OS 11.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,404 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 व रिफ्रेश रेट 90Hz है। स्मार्टफोन ओक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 800U SoC द्वारा संचालित है आर इसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेन्सर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। रियर कैमरा को LED फ्लैश मॉड्यूल व OIS सपोर्ट भी दिया गया है। Vivo V21 5G के फ्रंट पर 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट-फेसिंग कैमरा को दिल LED सेल्फी फ्लैश के साथ लाया गया है।

यह भी पढ़ें: इस दिन होगी Moto Edge 30 Pro की सेल, Apple, Samsung को भी मात दे रहा है यह फोन

Vivo V21 5G में 128GB व 256GB स्टोरेज मिल रहा है जिसे माइक्रो SD कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ v5.1, GPS/ A-GPS, और एक USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। विवो ने फोन में 4,000mAh की बड़ी बैटरी दी है जो 33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo