Realme 2 मोबाइल फोन आज 12:00PM पर फ्लिप्कार्ट पर होगा सेल, जानिये कीमत और स्पेसिफिकेशन
Flipkart पर आज एक बार फिर से सेल के लिए आने वाला है Oppo के सब-ब्रांड Realme की दूसरी पीढ़ी का स्मार्टफोन Realme 2। इस स्मार्टफोन को कंपनी की ओर से अलग अलग दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट्स में लॉन्च गया है। और इन दोनों ही मॉडल्स की कीमत क्रमश: Rs 8,990 और Rs 10,990 है।
आज दोपहर 12:00PM पर Realme 2 मोबाइल फोन की सेल फ्लिप्कार्ट पर आयोजित की जाने वाली है, हालाँकि Realme 2 को इसके पहले भी सेल के लिए लाया जा चुका है, लेकिन आज एक बार फिर से आप रियलमी 2 को Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं। ऐसा भी सामने आ रहा है कि Realme 2 Pro मोबाइल फोन को जो इसी पीढ़ी का तीसरा डिवाइस होने वाला है, इस सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि इसके बारे में ज्यादा चर्चा न करते हुए हम आज मात्र Realme 2 की ही चर्चा करने वाले हैं, आज फ्लिप्कार्ट पर इस डिवाइस की एक और फ़्लैश सेल का आयोजन किया जाने वाला है।
Surveyअगर हम Realme 2 डिवाइस की कीमत की चर्चा करें तो यह स्मार्टफोन अलग अलग दो स्टोरेज और रैम वैरिएंट्स में क्रमश: Rs 8,990 और Rs 10,990 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसे आप 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में भी ले सकते हैं। अगर अब अगर इसी कीमत में आप बाजार पर नजर डालें तो आपको अन्य कई फोंस मिल जाने वाले हैं। आपको इसी कीमत के आसपास Redmi 6 Pro स्मार्टफोन मिल जाएगा, इसके अलावा आपको इसी कीमत के आसपास Xiaomi Redmi Note 5 स्मार्टफोन मिल जाएगा, साथ ही आपको इसी कीमत के आसपास Honor 7C आदि भी आते हैं।
Realme 2 पर मिलने वाले ऑफर्स
अगर हम Flipkart पर जाकर रियलमी 2 स्मार्टफोन को लेकर ऑफर्स और डिस्काउंट आदि को लेकर जानकारी लें तो यहाँ हमें पता चलता है कि आपको Flipkart पर HDFC की ओर से उसका क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने पर आपको अतिरिक्त Rs 750 का फ्लैट डिस्काउंट मिलने वाला है। इसके अलावा आपको RBL बैंक की ओर से भी EMI ऑफर के तहत 5 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है।
Realme 2 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Realme 2 स्मार्टफोन में 6.2 इंच की डिस्प्ले मौजूद है। डिस्प्ले के टॉप पर ट्रेंडिंग नौच मौजूद है। इस स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है जबकि Realme 1 में फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल नहीं किया गया था। इसके अलवा पिछले फोन की तरह इस डिवाइस को भी बैक पर डायमंड-कट डिज़ाइन दिया गया है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसके एक वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज मौजूद है तथा दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है तथा डिवाइस को तीन रंगों डायमंड ब्लैक, डायमंड रेड और डायमंड ब्लू रंगों में लॉन्च किया गया है।
Realme 2 स्नैपड्रैगन 450 SoC से लैस है और डिवाइस AI पॉवर्ड ColorOS 5.1 पर काम करता है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा, फेस अनलॉक और स्मार्ट अनलॉक फीचर को शामिल किया गया है। स्मार्टफोन के बैक पर 13+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है तथा इसके फ्रंट पर 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो AR स्टीकर्स, HDR पोर्ट्रेट शॉट्स और AI एडिटेड सेल्फी ऑफर करता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile