120Hz AMOLED डिस्प्ले वाला Poco X5 Pro भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत के हिसाब से कितना बेहतर

120Hz AMOLED डिस्प्ले वाला Poco X5 Pro भारत में हुआ लॉन्च, देखें कीमत के हिसाब से कितना बेहतर
HIGHLIGHTS

Poco X5 Pro के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है

8GB रैम के साथ ही 5GB वर्चुअल रैम ऑफर करेगा Poco X5 Pro

Poco X5 Pro को 13 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर सेल किया जाएगा

Poco ने नई X5 सीरीज लॉन्च कर दी है। सीरीज में आने वाले दोनों डिवाइस AMOLED डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। दोनों फोंस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट द्वारा संचालित हैं। Poco X5 Pro भारत में लॉन्च हुआ है लेकिन X5 5G केवल ग्लोबल बाजार में उपलब्ध होगा।

Poco X5 Pro कीमत 

Poco X5 Pro के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। जबकि 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। आईसीआईसीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये का इन्स्टेन्ट डिस्काउंट दिया जा रहा है। Poco X5 Pro को 13 फरवरी दोपहर 12 बजे से Flipkart पर सेल किया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S23 Ultra vs Samsung Galaxy S22 Ultra: 5 फीचर्स के बीच तुलना

Poco X5 Pro स्पेसिफिकेशन्स 

Poco X5 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778 5जी चिपसेट के साथ 13 जीबी तक रैम (5 जीबी वर्चुअल रैम के साथ) मिलेगी। 

poco x5 pro

Poco X5 Pro में 6.67-इंच की FHD+ Xfinity AMOLED डिस्प्ले मिलती है जिसकी एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। यह ट्रू 10 बिट, डॉल्बी विजन, एचडीआर 10+ और 500/900 एनआईटी (टाइप/पीक) की ब्राइटनेस रेंज को सपोर्ट करता है।

डिवाइस में प्लास्टिक बैक और फ्रेम है और यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस है। इसका वजन 181 ग्राम है। इसे IP53 रेटिंग भी दी गई है, जो इसे पानी और धूल से थोड़ा प्रतिरोधी बनाती है।

पोको एक्स5 प्रो में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 67 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस 5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें वायरलेस चार्जिंग के लिए कोई सपोर्ट नहीं दिया गया है।

रियर कैमरा में 108MP f/1.9 ISOCELL HM2 लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो लेंस दिया गया है। यह 4K रिकॉर्डिंग, स्लो मोशन और 'व्लॉग' मोड सहित वीडियो मोड को भी सपोर्ट करता है। फ्रंट कैमरा 16MP का F2.45 अपर्चर के साथ आने वाला सेन्सर है और 1080p @ 60FPS और 30FPS वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें: केवल 7 हजार की कीमत वाला ये फोन कल होगा लॉन्च, देखें टॉप 4 फीचर

फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक और डॉल्बी ATMOS सपोर्ट के साथ डुअल माइक्रोफोन हैं। डिवाइस में 12-लेयर ग्रेफाइट हीट डिसिपेशन कूलिंग सिस्टम भी है और यह इन-बॉक्स केस और प्रोटेक्टिव फिल्म के साथ आता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo