Poco M7 Plus भारत में अगले हफ्ते इस दिन मारेगा धमाकेदार एंट्री, मिलेगी 7000mAh की बाहुबली बैटरी
Poco M7 Plus 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है.
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी मिलने की पुष्टि की है.
इसमें 6.9 इंच का डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है.
Poco ने आज अधिकारिक घोषणा की है कि कंपनी का नया स्मार्टफोन Poco M7 Plus 5G अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होने वाला है. यह फोन Poco M7 सीरीज़ में नया मोडल होगा, जिसमें पहले से Poco M7 और Poco M7 Pro जैसे मॉडल मौजूद हैं. कंपनी ने इस अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन में सिलिकॉन कार्बन बैटरी तकनीक के साथ 7,000mAh की बैटरी मिलने की पुष्टि की है. इसके अलावा, फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी दिया जाएगा, जिससे अन्य स्मार्टफोन या छोटे डिवाइसेज़ को इसके जरिए चार्ज किया जा सकेगा.
SurveyPoco M7 Plus लॉन्च डेट और संभावित कीमत
पोको M7 प्लस भारत में 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे (IST) लॉन्च होगा. हालांकि इसकी कीमत का आधिकारिक खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इसके कई फीचर्स की तुलना भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोनों से की है. इससे यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत भी इसी रेंज में हो सकती है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर Poco M7 Plus के लिए एक डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है, जिससे यह भी संकेत मिलता है कि फोन की सेल इसी प्लेटफॉर्म के ज़रिए की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Lava Blaze AMOLED 2 5G की ये बड़ी जानकारी लीक, क्या यही होगा इंडिया का सबसे पतला फोन?
Poco M7 Plus फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
Poco M7 Plus में 6.9 इंच का डिस्प्ले और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है. फोन को Snapdragon 6s Gen 3 चिपसेट से लैस किया जा सकता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट दिया जा सकता है, जिसमें मेन सेंसर 50MP का होगा. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है.
बैटरी की बात करें तो कंपनी ने पुष्टि की है कि इस फोन में 7,000mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जाएगी. Poco का दावा है कि यह 7,000mAh बैटरी कैटेगरी में सबसे पतला स्मार्टफोन होगा. कंपनी के अनुसार, इस बैटरी से यूज़र को 12 घंटे की नेविगेशन, 24 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 27 घंटे का सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, और 144 घंटे का ऑफलाइन म्यूज़िक प्लेबैक का बैकअप मिलेगा.
इसके साथ ही Poco M7 Plus में रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी होगी. कंपनी का दावा है कि इस फीचर की मदद से यूज़र अन्य Android और iOS स्मार्टफोन्स के साथ-साथ IoT डिवाइसेज़ को भी चार्ज कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: The Family Man Season 3 के रिलीज़ से पहले मनोज बाजपेयी की एक और नई सीरीज का ऐलान, रियल लाइफ पर बेस्ड है कहानी
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile