The Family Man Season 3 के रिलीज़ से पहले मनोज बाजपेयी की एक और नई सीरीज का ऐलान, रियल लाइफ पर बेस्ड है कहानी
मनोज बाजपेयी, जिम सर्भ के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.
यह अपकमिंग वेब सीरीज एक असली कहानी से प्रेरित है.
इस सीरीज में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे की भूमिका में दिखाई देंगे.
मनोज बाजपेयी, जो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे मल्टी-टैलेंटेड एक्टर्स में से एक माने जाते हैं, अब जिम सर्भ के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. Netflix की अपकमिंग सीरीज ‘Inspector Zende’ में इन दोनों को साथ देखा जाने वाला है. यह क्विर्की कॉप-ड्रामा शो चिन्मय डी. मंडलेकर के निर्देशन में बना है और इसे जय शेवक रमानी और ओम राउत ने प्रोड्यूस किया है. ‘इंस्पेक्टर झेंडे’ 5 सितंबर 2025 को टीचर्स डे के मौके पर केवल Netflix पर रिलीज़ होगी.
Surveyरियल लाइफ पर बेस्ड है कहानी
यह अपकमिंग वेब सीरीज एक असली कहानी से प्रेरित है. इसकी कहानी 70 और 80 के दशक की मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है. यह शो एक कुख्यात अपराधी स्विमसूट किलर की कहानी पर केंद्रित है, जो तिहाड़ जेल से फरार हो जाता है. इसके बाद एक जुनूनी पुलिस अधिकारी को किसी भी कीमत पर उसे पकड़ना होता है.
Netflix ने खुद किया ऐलान
Netflix ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर इस सीरीज का ऐलान करते हुए लिखा: “चोर – पुलिस का खेल अब होगा शुरू. इंस्पेक्टर झेंडे अब ड्यूटी पर है. देखिए इंस्पेक्टर झेंडे, मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ के साथ, 5 सितंबर से, सिर्फ Netflix पर.”
यह भी ध्यान देने वाली बात है कि ‘Inspector Zende’ वह पहली सीरीज है जिसमें मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ एक साथ नज़र आएंगे.
कास्ट की जानकारी
इस सीरीज में मनोज बाजपेयी इंस्पेक्टर मधुकर झेंडे की भूमिका में दिखाई देंगे, जबकि जिम सर्भ ‘स्विमसूट किलर’ और चालाक ठग कार्ल भोजराज का किरदार निभा रहे हैं. इनके साथ-साथ सीरीज में भालचंद्र कदम, सचिन खेडेकर, गिरीजा ओक और हरीश दूधड़े भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे.
मनोज बाजपेयी और जिम सर्भ के अगले प्रोजेक्ट्स
काम की बात करें तो मनोज बाजपेयी, जिन्हें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘सत्या’ और ‘द फैमिली मैन’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज के लिए जाना जाता है, हाल ही में शहाना गोस्वामी के साथ ‘Despatch’ नाम की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आए थे. अब वो जल्द ही ‘द फैमिली मैन’ के तीसरे सीज़न में भी दिखाई देंगे.
वहीं जिम सर्भ, जिन्होंने टीवी सीरीज ‘Made in Heaven’ में आदिल खन्ना की भूमिका निभाई थी, हाल ही में धनुष स्टारर ‘Kuberaa’ में नजर आए थे. IMDb के अनुसार, वो अगली बार ‘Made in India – A Titan Story’ में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IMDb पर मिली 9.1 की रेटिंग, ‘पंचायत’ को भी दे दी मात, पूरे परिवार को गिरा-गिरा कर हंसाती है ये कॉमेडी सीरीज
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile