Pixel 10 लॉन्च होते ही अंधाधुन गिरा Pixel 9 का प्राइस, 4 पॉइंट्स में जानें क्यों खरीदना चाहिए
गूगल ने अपनी नई Google Pixel 10 Series को भारत में लॉन्च कर दिया है.
इसके साथ ही पिछली जनरेशन Pixel 9 की कीमत में भारी डिस्काउंट देखा गया है.
यह ऑफर Amazon India की वेबसाइट पर मौजूद है.
गूगल ने पिछली रात अपने ‘मेड बाय गूगल’ इवेंट के दौरान अपनी नई Google Pixel 10 Series को भारत के बाज़ार में लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार स्मार्टफोन्स शामिल हैं और उनमें से एक है Pixel 10 बेस मॉडल. इस फोन के लॉन्च होते ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर इसकी पिछली जनरेशन Pixel 9 की कीमत में भारी डिस्काउंट देखा गया है. यह ऑफर Amazon India की वेबसाइट पर मौजूद है, जिसकी हर एक डिटेल हम यहां आपको बताने जा रहे हैं.
SurveyGoogle Pixel 9 पर भारी छूट
अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर यह पिक्सल स्मार्टफोन अपनी 79,999 रुपए की असली कीमत के बजाए 25 प्रतिशत की सीधी छूट के साथ 60,090 रुपए में लिस्टेड है. इस फोन पर आपको कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स के जरिए खरीदारी करने से 1500 रुपए तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल सकता है.
इसके अलावा, अगर आप नए फोन के लिए अपने पुराने फोन को एक्सचेंज करके कुछ और बचत करना चाहते हैं तो यहां आपको 47,150 रुपए तक का डिस्काउंट और मिल सकता है. हालांकि, पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलना काफी मुश्किल होता है, लेकिन क प्रीमियम और अच्छी कंडीशन वाले डिवाइस के साथ आप ज्यादा से ज्यादा छूट पा सकते हैं.
इन ऑफर्स के अलावा, अगर आप Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको Amazon Pay Balance में 1,802 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है. EMI ऑप्शन्स पर लेना चाहें तो वो 2,8,99 रुपए से शुरू होते हैं. इसे नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है.
Pixel 9 के टॉप 4 फीचर्स
गूगल पिक्सल 9 कई बेहतरीन खूबियों के साथ आता है, जिनमें से इसके टॉप 4 फीचर्स ये हैं-
- सबसे पहले, इसमें 6.3 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की ब्राइटनेस ऑफर करता है, जिससे स्क्रीन बेहद स्मूद और चमकदार दिखाई देती है.
- दूसरा प्रमुख फीचर इसका गूगल टेंसर G4 प्रोसेसर और Mali-G715 MC7 GPU है, जो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ मिलकर तेज़ और स्मूद परफॉर्मेंस देता है.
- तीसरी खासियत इसका कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा और 48MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है, जबकि 10.5MP का फ्रंट कैमरा बेहतरीन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग अनुभव देता है.
- चौथा और अहम फीचर इसकी 4700mAh बैटरी है जो 27W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है, साथ ही इसमें सैटेलाइट SOS और “Circle to Search” जैसे मॉडर्न फीचर्स भी मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: दृश्यम से भी दो कदम आगे है 2 घंटे 21 मिनट की ये फिल्म, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, IMDb ने दी 8.4 की रेटिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile