दृश्यम से भी दो कदम आगे है 2 घंटे 21 मिनट की ये फिल्म, कूट-कूट कर भरा है सस्पेंस, IMDb ने दी 8.4 की रेटिंग
सस्पेंस और एक्शन से भरी कई फिल्में आपने देखी होंगी, लेकिन आज हम जिस मूवी की बात कर रहे हैं उसने दर्शकों के दिलों में अपनी खास पहचान बना ली है. यह एक साउथ इंडियन फिल्म है, जो पिछले साल जुलाई में ओटीटी पर रिलीज़ हुई थी और आते ही सुपरहिट साबित हुई. जिसने भी इसे देखा, उसने जमकर तारीफ की. यह थ्रिलर साउथ स्टार विजय सेतुपति के करियर की 50वीं फिल्म थी, जिसे दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. IMDb पर इस मूवी को 8.4 की हाई रेटिंग हासिल हुई और यह 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से भी एक रही.
Surveyकहानी कैसी है?
फिल्म की कहानी एक नाई और उसकी बेटी के इर्द-गिर्द घूमती है. एक हादसे में उसकी पत्नी की मौत हो जाती है, लेकिन उसी वक्त बेटी कचरे के डिब्बे की वजह से बच जाती है. इसके बाद वह उस कूड़ेदान को “लक्ष्मी” नाम दे देता है. एक दिन वह पुलिस स्टेशन जाकर “लक्ष्मी” के गुम होने की शिकायत दर्ज कराता है. शुरुआत में लोग कन्फ्यूज़ हो जाते हैं कि वह किसी इंसान के बारे में बता रहा है या किसी चीज़ के, लेकिन धीरे-धीरे खुलते राज एक ऐसा सच सामने लाते हैं जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की होती.
फिल्म की स्टारकास्ट
अब जहां तक कास्ट की बात है तो इसमें विजय सेतुपति के साथ अनुराग कश्यप, सचाना नामीदास, ममता मोहनदास, नटराजन सुब्रमण्यम, भारतीराजा, मुनिषकांथ और कई अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं. इस फिल्म का निर्देशन निथिलन समीनाथन ने किया है.
क्यों देखें यह फिल्म?
यहां हम जून 2024 में आई फिल्म ‘महाराजा’ की बात कर रहे हैं, जिसे कई दर्शक एक मास्टरपीस मानते हैं. फिल्म यह दिखाती है कि एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए किस हद तक जा सकता है. दमदार स्क्रीनप्ले, शानदार एक्टिंग और रोमांच से भरपूर कहानी ने इसे बेहतरीन बना दिया. यहां तक कि सस्पेंस के मामले में तो यह अजय देवगन की फिल्म दृश्यम से भी एक कदम आगे है.
कहां देखें?
अगर आपने अभी तक ‘महाराजा’ नहीं देखी है तो यह Netflix पर उपलब्ध है. यह फिल्म हिंदी समेत कुल 5 भाषाओं में देखी जा सकती है. खासकर इसका क्लाइमैक्स दर्शकों को पूरी तरह चौंका देता है. यही वजह है कि इसे एक मस्ट-वॉच मूवी कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: Google Pixel 10 हुआ इंडिया में लॉन्च, 7 साल तक रहेगा नया का नया, कीमत देख फटी रह जाएंगी आंखें! जानें सबकुछ
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile