Oppo Reno 14 5G सीरीज कल देगी भारत में दस्तक, दमदार कैमरा के साथ बहुत कुछ, जानें संभावित कीमत और फीचर्स
Oppo Reno 14 5G सीरीज भारत में 26 जून को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने जा रही है. इस बार कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Reno 14 5G और Reno 14 Pro 5G. ये दोनों डिवाइस करीब दो महीने पहले चीन में पेश किए जा चुके हैं और अब भारतीय यूजर्स के लिए इनका ऑफिशियल लॉन्च YouTube और Oppo India के सोशल मीडिया चैनल्स पर किया जाएगा.
SurveyOppo Reno 14 5G सीरीज की खासियत
लॉन्च से पहले कंपनी ने कई टीजर जारी किए हैं और चीन में लॉन्च की वजह से इन दोनों फोन के लगभग सभी हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स पहले ही सामने आ चुके हैं. इस बार कंपनी कैमरा, परफॉर्मेंस और AI फीचर्स के मामले में बड़े बदलाव लेकर आई है. Oppo Reno 14 5G सीरीज में इस बार हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों में खास फोकस किया गया है. Reno 14 5G में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर दिया जाएगा, वहीं Reno 14 Pro 5G में इससे तेज Dimensity 8450 चिपसेट मिलेगा.
दोनों डिवाइस में 16GB तक की LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. डिस्प्ले के मामले में Reno 14 में 6.59 इंच का फ्लैट OLED स्क्रीन मिलेगा, जबकि Reno 14 Pro 5G में बड़ा 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले हो सकता है. दोनों डिस्प्ले 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेंगे. Oppo ने इस बार अपने खुद के Crystal Shield Glass का इस्तेमाल किया है जो मजबूती और ड्यूरेबिलिटी को बेहतर बनाता है.
कैमरा की बात करें तो Reno 14 Pro 5G में चार 50 मेगापिक्सल सेंसर दिए जाएंगे, जिसमें OIS वाला मेन कैमरा, एक अल्ट्रा-वाइड, एक 3.5x ऑप्टिकल ज़ूम वाला पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और एक 50MP पोर्ट्रेट या डेप्थ सेंसर शामिल होगा. वहीं Reno 14 5G में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 50MP टेलीफोटो यूनिट मिलने की उम्मीद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनों फोनों में 50MP का फ्रंट कैमरा होगा.
बैटरी के मोर्चे पर Reno 14 5G में 6,000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. वहीं Reno 14 Pro 5G में 6,200mAh की बैटरी मिलेगी जो 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ Oppo के AIRVOOC सिस्टम से 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
कंपनी का कहना है कि Battery Health Magic नाम की एक्सक्लूसिव चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम बैटरी के व्यवहार को स्मार्टली मैनेज करता है और बैटरी की लाइफ को बढ़ाता है. Bypass Charging तकनीक गेमिंग के दौरान चार्जर से डायरेक्ट पावर सप्लाई कर फोन को हीटिंग से बचाती है और बैटरी वियर को कम करती है.
कैमरा सॉफ्टवेयर में इस बार OnePlus 13 सीरीज से लिया गया RAW HDR एल्गोरिदम और Real Tone एक्सपोजर तकनीक शामिल है, जो फोटो और वीडियो को बेहतरीन क्लैरिटी, नेचुरल स्किन टोन और वाइब्रेंट कलर्स देती है. 4K 60fps HDR वीडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट मिलेगा.
Oppo Reno 14 5G सीरीज की संभावित कीमत
कीमत की बात करें तो चीन में Reno 14 5G की शुरुआती कीमत CNY 2,799 यानी लगभग ₹33,200 और Reno 14 Pro 5G की कीमत CNY 3,499 यानी करीब ₹41,500 रखी गई थी. भारत में Reno 13 सीरीज की कीमत ₹39,999 (बेस वेरिएंट) और ₹49,999 (Pro वेरिएंट) थी. ऐसे में उम्मीद है कि Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में कीमत भी इन्हीं रेंज में रखेगा या मामूली बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile