बारिश में स्मार्टफोन हो जाएगा खराब.. गलती से भी न करें ये काम, जानें सुरक्षित रखने के ये आसान उपाय
दिल्ली समेत ज्यादातर राज्यों में मानसून की एंट्री हो गई है. इस दौरान कभी भी बारिश हो जाती है. हालांकि, ज्यादातर लोगों को बारिश में भीगना पसंद होता है लेकिन सबसे ज्यादा टेंशन होती है पॉकेट में रखे मोबाइल के भीगने की. बारिश के दौरान स्मार्टफोन गीला हो सकता है जिससे इसके खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.
Surveyहालांकि, कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाकर अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं और उसे बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं. अच्छी बात है कि इसके लिए आपको ज्यादा खर्च करने की भी जरूरत नहीं है. आइए आपको यहां पर फोन को मानसून या बारिश के समय बचाने के कुछ आसान हैक्स बताते हैं.
वॉटरप्रूफ पाउच या जिपलॉक बैग का इस्तेमाल
बारिश की फुहारों से फोन को बचाने का सबसे आसान और सस्ता उपाय है वॉटरप्रूफ मोबाइल पाउच या जिपलॉक बैग का इस्तेमाल करना. आप इन्हें जेब में डाल सकते हैं या बैग में रख सकते हैं. खासकर ट्रैवल के दौरान ये काफी मददगार होते हैं. इससे फोन सेफ रहता है और उसमें पानी नहीं जाता है.
गीले हाथों से फोन चार्ज न करें
अगर आपके हाथ या फोन का चार्जिंग पोर्ट गीला है तो भूलकर भी उसे चार्जिंग में न लगाएं. इससे न सिर्फ फोन को नुकसान पहुंच सकता है बल्कि आपको शॉक भी लग सकता है. इस वजह से फोन या आपका हाथ गीला है तो उसको पहले अच्छे से सूखा लें फिर चार्जिंग पोर्ट में प्लग इन करें.
ह्यूमिड वेदर में बैटरी सेवर मोड ऑन करें
बारिश के मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है. जिससे स्मार्टफोन की बैकग्राउंड एक्टिविटी भी बढ़ जाती है. ऐसे में बैटरी जल्दी खत्म हो सकती है. इससे बचने के लिए बैटरी सेवर मोड ऑन रखें.
फोन भीग जाए तो तुरंत बंद करें
अगर आपका स्मार्टफोन पानी में गिर जाए या भीग जाए तो उसे तुरंत बंद कर दें. लोग अक्सर गलती से हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं, जो और नुकसान कर सकता है. इसके बजाय सूखे कपड़े से पोंछ लें, उसे 24–48 घंटे के लिए चावल या सिलिका जेल पैकेट्स में रखें. इससे भी न ठीक हो तो सर्विस सेंटर का रुख करें.
जरूरी डेटा का क्लाउड बैकअप लें
मॉनसून में फोन खराब हो सकता है इसलिए अपने जरूरी डेटा जैसे फोटो, कॉन्टैक्ट्स, डॉक्यूमेंट्स और WhatsApp चैट्स का बैकअप Google Drive या iCloud पर समय-समय पर लेते रहें.
रग्ड या वाटर-रेसिस्टेंट केस का इस्तेमाल करें
अगर आप बाइक पर सफर करते हैं या ट्रैवल ज्यादा करते हैं तो IP68 रेटेड या मिलिट्री ग्रेड केस जरूर खरीदें. ये ना सिर्फ पानी से बचाते हैं बल्कि शॉक से भी फोन को सुरक्षित रखते हैं.
चार्जिंग पोर्ट को साफ रखें
बारिश के मौसम में धूल और नमी चार्जिंग पोर्ट को जाम कर सकते हैं. हर कुछ दिनों में सॉफ्ट ब्रश या एयर ब्लोअर से पोर्ट को साफ करते रहें.
बारिश में कॉल न करें
अगर फोन वॉटरप्रूफ भी है तब भी बारिश में सीधे बात करने से बचें. पानी ईयरपीस या माइक में चला जाए तो साउंड क्वालिटी पर असर पड़ सकता है. इसके लिए Bluetooth या वायर वाले ईयरफोन का इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: IRCTC यूजर्स आज ही निपटा लें ये 2 मिनट का काम! वर्ना कल से बुक नहीं होगा तत्काल टिकट, स्टेप बाय स्टेप गाइड
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile