IRCTC यूजर्स आज ही निपटा लें ये 2 मिनट का काम! वर्ना कल से बुक नहीं होगा तत्काल टिकट, स्टेप बाय स्टेप गाइड
अगर आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट को Aadhaar से लिंक और वेरिफाई नहीं किया है तो अब अलर्ट हो जाइए. 1 जुलाई 2025 से Tatkal ट्रेन टिकट बुक करने के लिए Aadhaar वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. यानी अगर आपका Aadhaar आपके IRCTC अकाउंट से लिंक नहीं है, तो आप ऑनलाइन Tatkal टिकट नहीं बुक कर पाएंगे.
Surveyरेलवे की इस नई व्यवस्था के चलते, जिन यूजर्स का Aadhaar IRCTC अकाउंट से लिंक नहीं है उन्हें अब Tatkal टिकट के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन जाकर फिजिकल रिजर्वेशन काउंटर पर टिकट बुक करानी होगी. हालांकि रेलवे ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि अगर आधार न हो तो कोई दूसरा आईडी प्रूफ ऑनलाइन बुकिंग के लिए मान्य होगा या नहीं.
क्यों हो रहा है आधार वेरिफिकेशन जरूरी?
IRCTC और रेलवे बोर्ड ने यह कदम उन दलालों और टिकट बुकिंग सॉफ्टवेयर की धांधली को रोकने के लिए उठाया है जो Tatkal टिकट को सेकंड्स में बुक कर लेते हैं और बाद में महंगे दामों पर बेचते हैं.
जानकारी के मुताबिक, देशभर में हर दिन करीब 2.25 लाख Tatkal टिकट बुक होते हैं, जिनमें से बड़ी संख्या में टिकट बुकिंग एजेंट और दलाल अवैध सॉफ्टवेयर के जरिए तुरंत बुक कर लेते हैं. इसके बाद ये टिकट्स आम यात्रियों को 200% तक के प्रॉफिट पर बेचे जाते हैं.
अब इस तरह की धांधली को रोकने के लिए 15 जुलाई से एक और सख्त नियम लागू होगा, जिसके तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन Tatkal टिकट बुकिंग दोनों के लिए OTP-बेस्ड आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा.
आधार लिंक करने का प्रोसेस
अगर आप IRCTC पर Tatkal टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपको अपने अकाउंट को आधार से लिंक करना होगा. यह प्रोसेस बेहद आसान है. इसके लिए IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉग इन करें. फिर “Profile” सेक्शन में जाकर “Link Aadhaar” ऑप्शन चुनें. इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और नाम (जैसा आधार कार्ड में है) भरें. फिर Consent बॉक्स चेक करें और “Send OTP” पर क्लिक करें
आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर “Verify” पर टैप करें. वेरिफिकेशन सफल होने पर KYC पूरा हो जाएगा और आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा
चार्ट अब 8 घंटे पहले बनेगा
रेलवे ने Tatkal टिकट नियमों के साथ-साथ रिजर्वेशन चार्ट की टाइमिंग में भी बदलाव किया है. अभी तक ट्रेन रवाना होने से 4 घंटे पहले चार्ट बनता था लेकिन 1 जुलाई से यह टाइमिंग बढ़ाकर 8 घंटे कर दी जाएगी. रेलवे ने कहा कि जिन यात्रियों के टिकट वेटिंग में रहते हैं, उन्हें आखिरी समय तक कन्फर्मेशन का इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब चार्ट जल्दी बनने से यात्रियों को ट्रैवल प्लानिंग करने में मदद मिलेगी. यह बदलाव फेज-वाइज़ लागू होगा ताकि सिस्टम में कोई गड़बड़ी न आए.
दिसंबर तक आएगा नया PRS सिस्टम
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में रेलवे के Passenger Reservation System (PRS) को पूरी तरह मॉडर्नाइज करने के प्लान की समीक्षा की. इस काम को Centre for Railway Information Systems (CRIS) के जरिए किया जा रहा है.
रेलवे का लक्ष्य है कि दिसंबर 2025 तक एक मॉडर्न रिजर्वेशन सिस्टम शुरू कर दिया जाए जो बुकिंग को और तेज, पारदर्शी और यूजर फ्रेंडली बनाएगा.
यह भी पढ़ें: चोरी या खो गया मोबाइल? IMEI नंबर से ऐसे मिलेगा वापस, बस इस सरकारी पोर्टल पर जाकर कर दें रजिस्टर
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile