OnePlus 6T मोबाइल फोन आज रात 8:30 बजे होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

HIGHLIGHTS

OnePlus 6T को आज न्यू यॉर्क में आयोजित इवेंट में लॉन्च किया जाएगा और कल कम्पनी भारत में एक अन्य लॉन्च इवेंट भी आयोजित करेगी।

OnePlus 6T मोबाइल फोन आज रात 8:30 बजे होगा लॉन्च, ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

कई लीक्स और रुमर्स के बाद आज वनप्लस न्यू यॉर्क में स्थित Pier 36 में आयोजित इवेंट में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus 6T लॉन्च करेगा। स्मार्टफोन के बारे में आए पिछले लीक्स और रुमर्स से डिवाइस के बारे में काफी जानकारी पहले से सामने आ चुकी है। वनप्लस ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि कि डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3700 mAh की बैटरी दी जाएगी और इस बार डिवाइस में 3.5mm का ऑडियो जैक नहीं दिया जाएगा। हम बता रहे हैं कि OnePlus 6T किन स्पेक्स और कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है और आप इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

ऐसे देखें OnePlus 6T लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग

आज का इवेंट वनप्लस के सोशल मीडिया चैनल्स पर भी स्ट्रीम किया जाएगा लेकिन आप डायरेक्ट नीचे दिए गए एम्बेडेड विडियो पर जाकर भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। यह इवेंट 11 am EDT यानी 8:30 pm IST (भारत में रात 8:30 बजे) शुरू होगा।

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन

कम्पनी के पिछले फोन OnePlus 6 की तरह OnePlus 6T भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर काम करेगा। फोन को गीकबेंच और अनटूटू पर भी लीक्स में फ्लैगशिप प्रोसेसर पर काम करते देखा गया है। गीकबेंच पर डिवाइस को एंड्राइड पाई के साथ लिस्टेड देखा गया है जहां डिवाइस को सिंगल कोर टेस्ट में 2510 स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में 8639 स्कोर प्राप्त हुआ था। डिवाइस को अनटूटू पर 297132 स्कोर प्राप्त हुआ।

हाल ही में OnePlus 6T की स्पेसिफिकेशन शीट और प्रमोशनल इमेज लीक हुई थीं। नई तस्वीरों में डिवाइस में वॉटर ड्राप नौच के साथ डिस्प्ले देखी जा सकती है। OnePlus 6T में 6.4 इंच की ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जो 1080 x 2340 पिक्सल के फुल HD+ रेज़ोल्यूशन की होगी और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 होगा। यह वॉटर ड्राप नौच ओप्पो और विवो के मिड रेंज फोंस में दिखे नौच की तरह ही है। हैंडसेट का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत है और इसे गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया जाएगा।

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन शीट से जानकारी मिलती है कि डिवाइस को 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज (बिना माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट) के साथ पेश किया जा सकता है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में 16MP + 20MP का डुअल रियर कैमरा होने की संभावना है और दोनों ही सेंसर्स f/1.7 अपर्चर के साथ आ सकते हैं। कम्पनी ने पुष्टि की है कि फोन के कैमरा में नया ‘नाईट मॉड’ भी शामिल किया जाएगा, जो लो-लाइट में बेहतर तस्वीरें लेने में मदद करेगा। फोन का कैमरा क्विक कैप्चर, पोर्ट्रेट मोड और HD रेज़ोल्यूशन में सुपर स्लो-मो विडियो जैसे फीचर्स के साथ आएगा। फ्रंट कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 20MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा जिसका अपर्चर f/1.7 होगा।

OnePlus 6T इस प्राइस में हो सकता है लॉन्च

अभी तक OnePlus 6T की भारत में कीमत के बारे में कोई लीक सामने नहीं आया है लेकिन एक जर्मन रिटेलर की वेबसाइट पर डिवाइस के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को €580 (Rs 48,370) की कीमत में लिस्टेड किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि भारत में डिवाइस को Rs 36,000 की शुरुआती कीमत में पेश किया जा सकता है। यूज़र्स भारत में अमेज़न इंडिया पर OnePlus 6T को प्री-बुक कर सकते हैं और नए वनप्लस टाइप-C बुलेट इयरफोंस तथा अमेज़न पे अकाउंट में 500 रूपये का कैशबैक पा सकते हैं। हालांकि OnePlus Type C बुलेट इयरफोंस की कीमत Rs 1,490 है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo