OnePlus 6T मोबाइल फोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध, जानिए कैसे खरीदें सबसे कम कीमत में

HIGHLIGHTS

OnePlus 6T मोबाइल फोन को न्यूयॉर्क में हुए एक इवेंट के दौरान ग्लोबली लॉन्च करने के बाद इस डिवाइस को भारत में Rs 37,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है, और इस डिवाइस के टॉप मॉडल की कीमत Rs 45,999 है।

OnePlus 6T मोबाइल फोन अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध, जानिए कैसे खरीदें सबसे कम कीमत में

OnePlus 6T मोबाइल फोन को भारत में लॉन्च करने के बाद उसे आज अमेज़न इंडिया के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इस डिवाइस को अमेज़न इंडिया के अलावा Oneplus.in पर भी सेल के लिए लाया जाने वाला है। हालाँकि अगर आप इस डिवाइस को ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप इसे यानी OnePlus 6T को रिलायंस डिजिटल स्टोर्स से जाकर खरीद सकते हैं। अगर हम OnePlus 6 को देखें तो OnePlus 6T को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है। आप यहाँ OnePlus 6T और OnePlus 6 के बीच के बड़े अंतर जान सकते हैं। 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

OnePlus 6T की भारत में कीमत और ऑफर्स

OnePlus 6T मोबाइल फोन को भारत में Rs 37,999 की शुरूआती कीमत में लॉन्च किया गया है, यह कीमत इस मोबाइल फोन के बेस वैरिएंट की है। इसके अलावा इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 41,999 और 8GB रैम और 256GB मॉडल को Rs 45,999 की कीमत में लिया जा सकता है। 

हालाँकि अमेज़न इंडिया पर इस मोबाइल फोन के साथ आपको Rs 1,000 का कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। हालाँकि यह कैशबैक आपके अमेज़न पे वॉलेट में अपने आप ही ऐड हो जाने वाला है। इसके अलावा अगर आप ICICI बैंक या सिटीबैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करके OnePlus 6T मोबाइल फोन को खरीदते हैं तो आपको इसके साथ लगभग Rs 2,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलने वाला है, जिसके बाद यह डिवाइस आपको मात्र Rs 34,999 में बेस मॉडल मिल जाने वाला है, इसमें अगर आप Amazon Pay wallet पर मिले ऑफर को भी ऐड कर देते हैं। हालाँकि अगर आप इस डिवाइस को एक्सचेंज करना चाहते हैं और इसके बाद OnePlus 6T मोबाइल फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप लगभग Rs 16,000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल सकता है, हालाँकि यह आपके पुराने मॉडल पर भी निर्भर करता है। 

OnePlus 6T स्पेसिफिकेशन्स और फीचर

OnePlus 6T में 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है और इक्सी पिक्सल डेंसिटी 402 PPI है। स्क्रीन को नया कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है और वनप्लस का कहना है कि नए नौच की बदौलत डिवाइस का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 86 प्रतिशत हो जाता है जो OnePlus 6 में 83.8 प्रतिशत था। OnePlus का कहना है कि कम्पनी ने डिस्प्ले के ब्राइटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है।

जैसे की उम्मीद की जा रही थी OnePlus 6T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC द्वारा संचालित है और इसकी क्लॉक स्पीड 2.8GHz तक है तथा डिवाइस को दो वैरिएंट्स 6GB रैम और 128GB स्टोरेज तथा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। यह LPDDR4X रैम और UFS 2.1 2-लेन स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन लेटेस्ट ऑक्सीजन OS पर लॉन्च किया गया है जो एंड्राइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधिरत है। नया OS कई नए सुधर और नए फ़ीचर्स के साथ आता है जिसमें अपडेट हुए गेमिंग मोड और स्मार्ट बूस्ट आदि शामिल हैं जो ऐप स्टार्ट अप टाइम को 5-20 प्रतिशत तक बढ़ाता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo