OnePlus 6 Silk White Limited Edition स्मार्टफोन एक बार फिर अमेज़न इंडिया और OnePlus स्टोर्स पर लौटा

OnePlus 6 Silk White Limited Edition स्मार्टफोन एक बार फिर अमेज़न इंडिया और OnePlus स्टोर्स पर लौटा
HIGHLIGHTS

Amazon India पर HDFC Bank की ओर से आपको OnePlus 6 वैरिएंट्स पर Rs 2,000 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Oneplus 6 Silk White Edition now in Stock on Amazon India and Oneplus Stores: OnePlus 6 का लिमिटेड एडिशन यानी OnePlus 6 Silk White Limited Edition एक बार फिर से स्टॉक में लौट आया है, इस डिवाइस को अब एक बार फिर से अमेज़न इंडिया और OnePlus Stores से ख़रीदा जा सकता है। इस डिवाइस को लिमिटेड क्वांटिटी में पिछले महीने 5 June को सेल के लिए लाया गया था, और ऐसा माना जा रहा था कि इस डिवाइस को फिर से सेल के लिए नहीं लाया जाएगा, हालाँकि एक बार फिर से यह डिवाइस सेल के लिए आपको मिल जाने वाला है। 

OnePlus 6 Silk White Limited Edition की चर्चा करें तो इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, इसकी कीमत की अगर चर्चा करें तो यह Rs 39,999 है। इस डिवाइस पर अब आपको HDFC Bank की ओर से अमेज़न इंडिया पर Rs 2,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

आपको यह भी बता देते हैं कि अभी हाल ही कंपनी की ओर से OnePlus 6 का Red वैरिएंट भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है। डिज़ाइन को हटा दिया जाए तो इस वेरिएंट की स्पेसिफिकेशंस भी अन्य वेरिएन्ट्स के समान ही हैं। यह 8GB रैम और 128GB के स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत अमेज़न पर 39,990 रूपये रह सकती है। इस फोन को अगले हफ्ते ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है लेकिन भारत में यह स्मार्टफोन 16 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगा।

OnePlus 6 की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिवाइस में एक 6.28-इंच की FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले मौजूद है। यह एक AMOLED स्क्रीन है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल है। इसे स्लिम बॉडी डिज़ाइन दिया गया है। ग्लास बैक डिवाइस के रेडियो ट्रांसमिशन को बढ़ाता है और स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है।

फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16-मेगापिक्सल के एक सेंसर के अलावा 20-मेगापिक्सल के एक अन्य सेंसर का कॉम्बो है, इसे 2X lossless ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड शॉट क्षमता के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इस डिवाइस में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा कैमरा भी दिया गया है। OnePlus 6 में डिवाइस के बैक पर वर्टीकल डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और ठीक कैमरा सेटअप के नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo