वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 6GB की रैम के साथ, स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 16MP के फ्रंट कैमरा से लैस होने वाला है साथ ही इसकी कीमत RS. 27,999 बताई जा रही है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन को अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है.
वनप्लस 3 स्मार्टफ़ोन 6GB की रैम के साथ, स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 16MP के फ्रंट कैमरा से लैस होने वाला है साथ ही इसकी कीमत RS. 27,999 बताई जा रही है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन को अभी आधिकारिक तौर पर लॉन्च नहीं किया गया है. इसके अलावा यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इस स्मार्टफ़ोन को 4GB रैम वर्ज़न में भी लॉन्च किया जा सकता है.
बता दें कि आज सुबह के हिंदुस्तान टाइम्स में एक विज्ञापन के माध्यम से इस स्मार्टफ़ोन की कीमत से पर्दा उठा दिया गया है. इस विज्ञापन के अनुसार स्मार्टफोन की कीमत Rs. 27,999 तय की गई है और आप इसे कल से अमेज़न इंडिया के माध्यम से ले सकते हैं. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आज लॉन्च किया जाना है और इससे पहले ही इसकी कीमत के बारे में खुलासा कर दिया गया है.
साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 6GB की रैम के साथ स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और अब तक का सबसे बढ़िया फ्रंट कैमरा यानी 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होने वाला है बता दें कि इससे पहले ओप्पो के F1 प्लस में 13MP का फ्रंट कैमरा देखा गया था.
अभी हाल ही में इस फ़ोन को TENAA और GFXBench पर भी लिस्ट किया गया था. इन लिस्टिंग से भी इस फ़ोन के स्पेक्स के बारे में जानकारी सामने आई थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस फ़ोन में 5.5-इंच की AMOLED 1080p डिस्प्ले मौजूद होगी. इसमें NFC सपोर्ट भी दिया गया है. यह स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4GB और 6GB की रैम से लैस होगा. इसके अलावा इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह फ़ोन 3,000mAh की बैटरी से लैस होगा. इसमें एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मौजूद होगा. साथ ही फ़ोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा.