OnePlus 15 भारत में लॉन्च, बैटरी और प्रोसेसर उड़ा देंगे होश! फटाफट जान लीजिए स्पेसिफिकेशन्स और कीमत
आखिरकार वह घड़ी आ गई जिसका OnePlus के फैन्स को इंतजार था. कंपनी ने अपना नया फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 पेश कर दिया है. यह फोन डिजाइन, परफॉर्मेंस और कैमरा पावर का एक हाई-एंड पैकेज है. इस फोन की सेल भी आज से ही रात 8 बजे से शुरू हो गई है. आइए आपको OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में पूरी डिटेल्स से बताते हैं.
SurveyOnePlus 15 की कीमत और उपलब्धता
OnePlus 15 को आज भारतीय बाजार में उतारा गया है. फोन पहले से ही चीनी मार्केट में उपलब्ध है. फोन को तीन कलर वैरिएंट Infinite Black, Ultra Violet और Sand Storm में लॉन्च किया गया है.
OnePlus 15 के दो वैरिएंट्स को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. इसके बेस मॉडल में 12GB रैम के साथ 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. जबकि टॉप मॉडल में 16GB रैम के साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. बेस मॉडल की कीमत 68,999 रुपये रुपये रखी गई है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 75,999 रुपये रखी गई है.
इसके साथ 180 दिन फ्री फोन रिप्लेसमेंट प्लान भी दिया जा रहा है. 4 हजार रुपये तक का अपग्रेड बोनस भी फोन को अभी खरीदने पर दिया जा रहा है. फोन को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है. अच्छी बात है कंपनी इस बार इसपर लाइफटाइम डिस्प्ले गारंटी दे रही है.
OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन्स
OnePlus 15 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह फोन डुअल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन Android 16 पर आधारित OxygenOS 16 पर काम करता है. डिस्प्ले की बात करें तो OnePlus 15 में 6.78-इंच QHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2772×1272 है.
इस फोन में 450 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है. फोन का रिफ्रेश रेट 1Hz से 120Hz तक एडॉप्टिव है और गेमिंग में यह 165Hz तक पहुंच जाता है. इसकी HBM ब्राइटनेस 1800 निट्स है. इसमें Snapdragon 8 Elite Gen5 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया गया है. इसमें Qualcomm Oryon CPU @4.608GHz और Adreno 840 GPU (1200MHz) मिलता है. कंपनी का दावा है यह भारत का पहला फोन है जो इस फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ आता है. यह डिवाइस 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आता है.

OnePlus 15 में 7300mAh डुअल-सेल बैटरी दी गई है. यह 120W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है. X-axis लिनियर मोटर इस फोन में बेहतर हैप्टिक फीडबैक प्रदान करता है.
कैमरे भी दमदार
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में 50MP Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है. जिसमें OIS, f/1.8 अपर्चर और 84° FOV दिया गया है. दूसरा कैमरा 50MP टेलीफोटो सेंसर (Samsung JN5) है, जिसमें 3.5X ऑप्टिकल जूम, 7X ऑप्टिकल क्वालिटी जूम और OIS है. तीसरा कैमरा 50MP अल्ट्रा-वाइड (OV50D) है, जिसमें 116° FOV और f/2.0 अपर्चर दिया गया है. कैमरा सिस्टम 120X Ultra-Res डिजिटल जूम सपोर्ट करता है.
यह फोन 8K 30fps, 4K 120fps, और 1080p 120fps/240fps स्लो-मो सपोर्ट करता है. HDR वीडियो, OIS+EIS स्टेबिलाइज़ेशन और PRO VIDEO मोड भी मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 32MP Sony IMX709 कैमरा दिया गया है, जो 4K 60fps तक शूट कर सकता है.
कनेक्टिविटी में फोन Wi-Fi 7, Bluetooth 6.0, NFC, Dual-band GPS, NavIC और कई अन्य ग्लोबल बैंड्स सपोर्ट करता है. फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके साथ 3-माइक नॉइज कैंसिलेशन का भी सपोर्ट है. डिवाइस के डाइमेंशन्स की बात करें तो यह 16.14cm × 7.67cm × 0.82cm और इसकाम वजन 215 ग्राम है. बॉक्स में OnePlus 15 और Type-C एक्सेसरीज दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile