दिल्ली के लड़के ने घर पर बनाया Air Purifier, मिनटों में 400 से 50 पर पहुंच गया AQI, खर्च 2000 रुपये से भी कम
दिल्ली-एनसीआर में सर्दियों की शुरुआत के साथ ही हवा की गुणवत्ता फिर से “बहुत खराब” (Very Poor) श्रेणी में पहुंच चुकी है. इस हफ्ते दिल्ली में कई जगहों पर Air Quality Index (AQI) 347 दर्ज किया गया. जहां कई लोग महंगे एयर प्यूरीफायर खरीदने में जुटे हैं, वहीं दिल्ली के एक युवक ने कम लागत में घर पर ही एयर प्यूरीफायर बनाकर सबका ध्यान खींचा है.
SurveyReddit पर ‘shukrant25’ नाम से पोस्ट करने वाले यूजर ने लिखा है कि “मैंने अपना पर्सनल एयर प्यूरीफायर सिर्फ 2000 रुपये में बनाया है. यह मेरे Philips प्यूरीफायर से भी बेहतर काम कर रहा है.”
कैसे बना सस्ते में होममेड एयर प्यूरीफायर?
यूजर ने अपने DIY एयर प्यूरीफायर में इस्तेमाल की गई चीजों की लिस्ट भी शेयर की.
- 150mm Exhaust Fan – 750 रुपये
- HEPA Filter (Amazon से खरीदा) – 1000 रुपये
- Switch + Regulator + Wire – 65 रुपये
- Cardboard और Glue Gun – रुपये 150
यानी कुल लागत लगभग 1965 रुपये रही.
उसने बताया कि 12×12 फीट के कमरे में यह डिवाइस 15 मिनट में AQI को 380 से घटाकर 50 तक ले आया, वह भी मिनिमम फैन स्पीड पर.
इस सेटअप में उसने एक रेक्टेंगुलर बॉक्स लिया, जिसके एक साइड पर HEPA फिल्टर लगाया और दूसरी तरफ Exhaust Fan को इस तरह फिट किया कि वह हवा को अंदर से खींचकर फिल्टर के माध्यम से बाहर निकाले. फैन स्पीड कंट्रोल करने के लिए उसने एक स्विच और रेगुलेटर को बाहरी हिस्से में लगाया.
लोगों का मिला जबरदस्त रिएक्शन
Reddit और YouTube दोनों पर इस इनोवेशन को लेकर जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिली. कई यूजर्स ने इसे “आसान, किफायती और प्रभावी समाधान” बताया, जबकि कुछ ने अपने DIY एयर प्यूरीफायर भी शेयर किए.
एक यूजर ने लिखा कि एयर प्यूरीफायर कोई रॉकेट साइंस नहीं हैं. वे केवल एयरफ्लो को फिल्टर के जरिए पास करवाते हैं. दूसरे ने सुझाव दिया कि वह इस पर एक वर्कशॉप आयोजित करें, ताकि ज्यादा लोग इसे बनाना सीख सकें. जबकि तीसरे ने कहा “हमारे देश को ऐसे लोगों की जरूरत है. आपने जो बनाया है, वह न केवल सस्ता है बल्कि हर कोई इसे बना सकता है.” कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि इस तरह के इनोवेशन कंपनियों पर दबाव डालेंगे कि वे सस्ते और सुलभ एयर प्यूरीफायर तैयार करें.
YouTube पर वायरल हुआ वीडियो
लोगों की मांग के बाद ‘shukrant25’ ने YouTube पर एक वीडियो अपलोड किया जिसका टाइटल है “How to make your own air purifier under ₹2000.”
वीडियो में उन्होंने पूरा प्रोसेस दिखाया कि किस तरह उन्होंने फैन का बॉक्स ही प्यूरीफायर बॉडी के रूप में इस्तेमाल किया, और किन तरीकों से फिल्टर को सुरक्षित रूप से फिट किया.
अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे देखकर अपने घरों में सस्ता प्यूरीफायर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile