OnePlus 11R 5G की लॉन्च डेट है काफी नजदीक, लॉन्च से पहले इन फीचर्स की हुई पुष्टि

OnePlus 11R 5G की लॉन्च डेट है काफी नजदीक, लॉन्च से पहले इन फीचर्स की हुई पुष्टि
HIGHLIGHTS

OnePlus 11R 5G, 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा

स्मार्टफोन में कुछ बड़े अपग्रेड किए जाएंगे

डिवाइस के बेस मॉडल की कीमत 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच हो सकती है

OnePlus का अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 11R 5G, 7 फरवरी को भारत में Cloud 11 इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ न कुछ डिटेल काफी समय से लगातार लीक हो रही है। इसके अतिरिक्त, इवेंट के दौरान कंपनी अपने अन्य प्रीमियम प्रॉडक्ट्स को भी लॉन्च करने वाली है जिनमें OnePlus 11 5G, OnePlus Pad, OnePlus TV 65 Q2 Pro और OnePlus Buds Pro 2 शामिल हैं। आधिकारिक लॉन्च से पहले कंपनी द्वारा OnePlus 11R के टीजर के माध्यम से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की पुष्टि कर दी गई है। 

यह भी पढ़ें: 15 हजार की छूट! आ चुका है iPhone 14 और iPhone 14 Plus को घर लाने का सुनहरा मौका

कंपनी ने बताया कि, "OnePlus R सीरीज के तहत सस्ती कीमत में प्रीमियम सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर ऑफर किए जाते हैं और अब OnePlus 11R इस विजन का अगला कदम है।" वनप्लस के फाउंडर Pete Lau ने बताया, "OnePlus 11R 5G प्रीमियम स्मार्टफोन है जो एग्रेसिव दामों में इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और अधिक फास्ट और स्मूद अनुभव देता है।"

oneplus 11r 100w charging

OnePlus 11R 5G Specifications

OnePlus 11R 5G के टीजर से यह जानकारी मिली है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कुछ बड़े अपग्रेड किए जाएंगे। डिवाइस के बैक पैनल पर OnePlus 11 5G की तरह एक सरक्युलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा जिस पर एक ट्रिपल-कैमरा सिस्टम और LED फ्लैश होगा। स्मार्टफोन गैलेक्टिक सिल्वर और ग्रे कलर ऑप्शंस के साथ आएगा। 

यह भी पढ़ें: Samsung Pay में किया जा रहा है सबसे बड़ा बदलाव, सुविधाओं में भी होगी बढ़ोतरी

कंपनी द्वारा OnePlus 11R 5G में स्नैप्ड्रैगन 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 5000 mAh बैटरी शामिल होने की पुष्टि की जा चुकी है। यह भी सामने आया है कि फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा जिससे डिवाइस सिर्फ 25 मिनट के अंदर 0% से 100% तक चार्ज हो जाएगा। 

कैमरा की बात करें तो, हैंडसेट के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें एक 50MP का सोनी IMX890 प्राइमरी कैमरा, एक 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक 2MP मैक्रो सेंसर शामिल हो सकता है। फोन के फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक 16MP कैमरा शामिल होने की संभावना है। 

oneplus 11r 100w fast charging

वनप्लस के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 16GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा डिवाइस में 3D कूलिंग सिस्टम के साथ एक नया GPA फ्रेम स्टेबलाइजर 4.0 और बेहतर हाइपर बूस्ट गेमिंग इंजन भी दिया जाएगा। 

स्मार्टफोन 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करने वाली एक 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिस पर एक होल-पंच कट-आउट दिया जाएगा। LTPS पैनल पर डायनेमिक स्विचिंग सपोर्ट दिया जाएगा जिसके कारण स्क्रीन अपने आप 40Hz, 45Hz, 60Hz, 90Hz, और 120Hz के बीच एडजस्ट होती  रहेगी। 

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आए OneUI5.1 के फीचर्स, कैमरा से लेकर बैटरी तक जानें सब कुछ…

OnePlus 11R 5G को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 16GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया जा सकता है। लीक से मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफोन के बेस मॉडल को 35,000 रुपये से 40,000 रुपये के बीच की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी ओर, 16GB रैम वेरिएंट की शुरुआती कीमत 45,000 रुपये से कम हो सकती है।

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo