भारत में OnePlus 11 5G से उठा पर्दा, अभी करें प्री-बुक और उठाएं ये लाभ

भारत में OnePlus 11 5G से उठा पर्दा, अभी करें प्री-बुक और उठाएं ये लाभ
HIGHLIGHTS

OnePlus 11 5G ₹56,999 की शुरुआती कीमत पर आज ही भारत में हुआ लॉन्च

स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज से हो चुकी है शुरू

14 फरवरी से स्मार्टफोन की सेल शुरू हो जाएगी

वनप्लस ने आखिरकार भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन OnePlus 11 5G से पर्दा उठा दिया। स्मार्टफोन को आज नई दिल्ली में OnePlus Cloud 11 इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया है। यह क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस आता है और एडवांस Hasselblad कैमरा के साथ एक 50MP सोनी IMX890 सेंसर का दावा करता है। आइए आधिकारिक लॉन्च के बाद इसकी सभी आवश्यक डिटेल्स को देखते हैं। 

यह भी पढ़ें: OnePlus का धांसू टैबलेट कल हो रहा लॉन्च, जान लीजिए इसके 6 धुरंधर फीचर्स

OnePlus 11 5G की कीमत और उपलब्धता

OnePlus 11 5G को 8GB + 128GB और 16GB+256GB के दो मॉडल्स में पेश किया गया है। पहले मॉडल की कीमत ₹56,999 है, जबकि बाद वाले मॉडल को ₹61,999 की कीमत पर लॉन्च किया गया है। OnePlus 11 5G की प्री-बुकिंग आज से ही शुरू हो चुकी है। ओपन सेल 14 फरवरी को अमेज़न और वनप्लस इंडिया वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी। 

oneplus 11 launched in india

OnePlus 11 5G के प्री-ऑर्डर ऑफर्स 

भारत में OnePlus 11 5G की प्री-बुकिंग आज रात 9 बजे से शुरू हो चुकी है। रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए कंपनी ने ₹2,000 के ऑफर की घोषणा की है। 

OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 11 5G एक 6.7-इंच की QHD+ सैमसंग LTPO 3.0 AMOLED डिस्प्ले से लैस है। फोन की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट है और यह 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 20.1:9 का आस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करती है। फोन में एड्रीनो 740 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैप्ड्रैगन 8 Gen 2 ऑक्टा-कोर चिपसेट है जो फोन को पॉवर देता है। 

यह भी पढ़ें: भारत सरकार का नया फैसला, बैन करेगी 134 बैटिंग और 94 लोन ऐप्स, देखें पीछे का कारण

हैंडसेट 16GB तक LPDDR5x रैम ऑफर करता है। OnePlus 11 5G में एक 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 के साथ Oxygen OS पर चलता है। 

oneplus 11 launched in india

जहां तक कैमरा की बात है, OnePlus 11 5G के बैक पर एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसमें OIS सपोर्ट और एक  f/1.8 लेंस के साथ 50MP सोनी IMX890 प्राइमरी सेंसर है। डिवाइस के मेन कैमरा को f/2.2 लेंस के साथ एक 48MP सोनी IMX58 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और एक 32MP पोर्ट्रेट सेंसर के साथ पेयर किया गया है। 

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ते दामों में घर ले जाएं ये बेस्ट 6 ब्रांडेड फोंस, यहां मिल रही धमाका डील

सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए, स्मार्टफोन के फ्रंट पर f/2.4 लेंस के साथ एक 16MP सेंसर मिलता है। OnePlus 11 5G के कनेक्टिविटी फीचर्स 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.3 और GPS आदि हैं। सुरक्षा के लिए डिवाइस एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। इसमें डॉल्बी एटमॉस स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं।

 

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 22 मई, 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo