Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro के स्पेक्स और प्राइस को देखकर हो जाएंगे हैरान, गजब के होंगे ये ट्रांसपेरेंट फोन
Nothing Phone 3a में आपको कंपनी का परंपरागत डिजाइन देखने को मिलने वाला है।
Nothing के दोनों ही आगामी फोन स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर पर लॉन्च किए जा सकते हैं।
ऐसा भी माना जा रहा है कि Nothing Phone 3a में आपको एक टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
Nothing की ओर से 4 मार्च 2025 को Mobile World Congress (MWC) बार्सिलोना में अपने Nothing Phone 3a लाइनअप के फोन्स को लॉन्च करने की तैयारी ज़ोरों से चल रही है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च होने की संभावना है जिन्हें Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro के तौर पर लॉन्च किया जा सकता है। ये डिवाइस भारत में भी एक साथ Flipkart के जरिए लॉन्च हो सकते हैं।
हालांकि, Carl Pei के नेतृत्व वाली कंपनी इन फोन्स के फीचर और स्पेक्स को लेकर भी लॉन्च से पहले ही काफी हिंट दे रही है। इसके अलावा इंटरनेट पर आ रही अफवाहों और लीक इस बात को कहीं न कहीं साफ सा कर दे रही हैं कि आखिर इन फोन्स में आपको क्या मिल सकता है। यहां हम आपको लॉन्च से पहले ही बताने वाले हैं कि आखिर आपको इन दोनों ही फोन्स में क्या मिल सकता है और इनका प्राइस क्या हो सकता है।
Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro के संभावित स्पेक्स
Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3a Pro के संभावित स्पेक्स के बारे में चर्चा शुरू करें इससे पहले ही इन फोन्स के डिजाइन आदि पर एक नजर डाल लेते हैं। Nothing Phone 3a में परंपरागत पारदर्शी बैक डिजाइन मिलने वाला है, इस डिजाइन में आपको Glyph LED और बॉक्सी फ्रेम भी नजर आ सकता है। अगर लीक आदि को देखा जाए और इनपर विश्वास कर लिया जाए तो इस बार हमें एक कस्टमाइज्ड साइड बटन भी फोन्स में देखने को मिल सकता है। ऐसा होने से फोन में iPhones जैसा फ़ील भी मिल जाने वाला है। Nothing Phone 3a ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आ सकता है। इसके अलावा अगर Pro Model को देखा जाए तो इस फोन को Grey और Black कलर ऑप्शन मिल सकते हैं।
परफॉर्मेंस की बात करें तो, दोनों स्मार्टफोन Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च किए जाने वाले हैं। Nothing Phone 3a में दो स्टोरेज वैरिएंट्स हो सकते हैं जिसमें 8GB + 128GB, और 8GB + 256GB मॉडल होंगे, जबकि Pro वैरिएंट में एक ही 12GB + 256GB वैरिएंट हो सकता है। इसके अलावा फोन्स में आपको Android 15-आधारित Nothing OS 3.0 मिल सकता है।
Nothing Phone 3a and Nothing Phone 3a Pro Camera और बैटरी
कैमरे को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि अभी तक कैमरा को लेकर कहीं से भी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है लेकिन ऐसा अनुमान है कि Nothing Phone 3a में टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जबकि Pro मॉडल में पेरिस्कोप लेंस को जगह मिल सकती है। बैटरी की चर्चा करते हुए आपको बता देते हैं कि Nothing Phone 3a में 4,290mAh की बैटरी हो सकती है, जो Nothing Phone 2a की 5,000mAh बैटरी से छोटी है।
अगर प्राइस को देखा काये तो Nothing Phone 3a की कीमत 23,999 रुपये और 25,999 रुपये के बीच हो सकती है, इसके अलावा अगर Pro Model को देखा जाए तो Phone 3a Pro को 27,999 रुपये और 29,999 रुपये के बीच की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile