Nothing Phone 3 से पहले आ सकते हैं सीरीज के ये तीन नए फोन, Phone 3a बटोर रहा सबसे ज्यादा सुर्खियां

HIGHLIGHTS

Nothing Phone 3a स्मार्टफोन फ्लैगशिप Phone 3 से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है।

लीक्स के अनुसार तीन डिवाइसेज: Phone 3a, Phone 3 Pro और संभावित तौर पर Phone 3a Plus लॉन्च हो सकते हैं।

सटीक नथिंग फोन सीरीज लाइनअप के बारे में अब तक पता नहीं चला है।

Nothing Phone 3 से पहले आ सकते हैं सीरीज के ये तीन नए फोन, Phone 3a बटोर रहा सबसे ज्यादा सुर्खियां

लंबे इंतज़ार के बाद अब Nothing बार्सेलोना में 4 मार्च को अपने नए डिवाइसेज को पेश करने के लिए तैयार है। इसका इवेंट 3:30 PM IST शुरू होगा। इवेंट के दौरान कंपनी द्वारा फलगशिप Nothing Phone 3 का अनावरण करने की उम्मीद है, जो ढेर सारे नए AI फीचर्स और एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन लेकर आ सकता है। सबसे हालिया अपडेट में एक जाने-माने टिप्सटर ने यह दावा किया है कि नथिंग अपने फ्लैगशिप Phone 3 से पहले तीन नए डिवाइसेज को रिलीज कर सकता है।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

टिप्सटर Yogesh Brar ने अपनी लेटेस्ट X पोस्ट में कहा, “जो लोग Nothing Phone 3 के लिए इंतज़ार कर रहे हैं उन्हें थोड़ा और इंतज़ार करना होगा। उससे पहले 3 डिवाइसेज प्लान किए गए हैं। पागलपन शुरू होता है Phone 3a के साथ।” यह पिछले दावों के भी अनुरूप है जिनमें कहा गया था कि नथिंग Phone 2a के उत्तराधिकारी को पेश करेगा।

ये तीन फोन हो सकते हैं लॉन्च?

इससे पहले फ्लिपकार्ट ने माइक्रोपेज पेश किया था और इवेंट पेज के URL में ‘Nothing Phone 3a’ था जो यह पुष्टि करता आई कि यह डिवाइस उस दिन लॉन्च होगा। हालांकि, नथिंग ने अब तक इस डिवाइस की लॉन्च डेट की सटीक जानकारी नहीं दी है।

इसी बीच, दो अन्य डिवाइसेज़ भी जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है। कथित तौर पर कंपनी के CEO Carl Pei द्वारा भेजे गए इंटरनल ईमेल का हवाला देती हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसने लैंडमार्क लॉन्च के बारे में जानकारी का खुलासा किया है। इससे यह सुझाव मिलता है कि यह नया स्मार्टफोन कंपनी के लाइनअप का एक हिस्सा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi के लेटेस्ट धुरंधर फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स भारत में अगले महीने ले सकते हैं एंट्री, देखें क्या कुछ होगा खास

पिछले लीक्स से यह सुझाव मिल कि नथिंग अपने Phone 3 Pro को पेश कर सकता है। जबकि इस फोन के बारे में आधिकारिक डिटेल्स का पता नहीं चला है, लीक्स यह सुझाव देते हैं कि इसे पॉवरफुल हार्डवेयर के साथ फ्लैगशिप डिवाइस की जगह दी जाएगी। कुछ लीक्स यह सुझाव देते हैं कि कंपनी Plus वैरिएंट की ट्रैटजी को फॉलो कर सकती है और Nothing Phone 3a Plus को लॉन्च कर सकती है।

ध्यान दें कि ये अपडेट्स लीक्स और अफवाहों पर आधारित हैं और सटीक लाइनअप के बारे में डिटेल में आधिकारिक जानकारी के लिए हमें इंतज़ार करना होगा। उम्मीद है कि कंपनी Barcelona 2025 में मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस (MWC) के दौरान इसकी डिटेल्स का खुलासा कर सकती है।

Nothing Phone 3a की लॉन्च डेट

कहा जा रहा है कि नथिंग फोन 3a स्मार्टफोन 4 मार्च के इवेंट में लॉन्च होगा और इसके दो वर्टिकल कैमरा रिंग्स के इर्द-गिर्द ग्लिफ इंटरफेस हो सकता है। सटीक स्पेसिफिकेशन्स अब तक सामने नहीं आए हैं।

यह भी पढ़ें: Jio वालों के लिए बुरी खबर! वॉइस और SMS-ओनली प्लांस के साथ नहीं चलेगा डेटा बूस्टर, जानें Vi-Airtel का हाल

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo