Nokia X7 को चीन में 6GB रैम और ZEISS कैमरा के साथ किया गया लॉन्च
नोकिया एक्स7 को कम्पनी ने चीन में 3 वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है और पिछले Nokia 5.1 Plus और Nokia 6.1 Plus की तरह इस मोबाइल फोन को भारत में Nokia 7.1 Plus के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
HMD ग्लोबल तेज़ी से अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ा रहा है और इस समय कम्पनी ने अलग-अलग कीमतों में कई मोबाइल फोंस भी पेश कर दिए हैं। हाल ही में कम्पनी ने Nokia X5 (Nokia 5.1 Plus) और Nokia X6 (Nokia 6.1 Plus) को चीन में लॉन्च किया था और अब HMD ग्लोबल ने चीन में अपना नोकिया एक्स7 स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है।
SurveyNokia X7 का प्राइस
नोकिया एक्स7 को ग्लोबली और भारत में Nokia 7.1 Plus के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को रेड, सिल्वर, मिडनाईट ब्लैक और डार्क ब्लैक कलर के विकल्पों में पेश किया गया है। डिवाइस के 4GB रैम वैरिएंट का प्राइस RMB 1,699 (लगभग Rs 18,150) और 6GB रैम वैरिएंट का प्राइस RMB 1,999 (लगभग Rs 21,350) रखी गई है, बात करें टॉप वैरिएंट की तो 128GB स्टोरेज वैरिएंट को RMB 2,499 (लगभग Rs 26,700) की कीमत में पेश किया गया है। चीन में ये मोबाइल फोंस 23 अक्टूबर से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
नए नोकिया फोंस फ्रंट और बैक ग्लास डिज़ाइन और एज-टू-एज डिस्प्ले से लैस हैं और ये नौच डिस्प्ले हैं जिसमें इयरपीस, फ्रंट कैमरा, प्रोक्सिमिटी सेंसर और एम्बिएंट लाइट सेंसर को जगह दी गई है। डिवाइस के बैक पर डुअल कैमरा दिया गया है जिसके लिए कम्पनी ने ZEISS ऑप्टिक्स लेंस का उपयोग किया है।
Nokia X7 स्पेसिफिकेशन
नोकिया एक्स7 में 6.18 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2246×1080 पिक्सल है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 SoC, ओक्टा-कोर CPU और एड्रेनो 616 GPU से लैस है। डिवाइस को तीन वैरिएंट्स, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज तथा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
फोटोग्राफी की बात करें तो डिवाइस के बैक पर दिया गया डुअल कैमरा सेटअप में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है, सेकेंडरी सेंसर टेलीफ़ोटो लेंस के साथ आता है जिससे ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड का उपयोग किया जा सकता है। कैमरा AI सीन डिटेक्शन सपोर्ट करता है जो 18 अलग-अलग सीन को डिटेक्ट कर के तस्वीरों को ऑप्टिमाइज़ कर सकता है। इसके अलावा कैमरा ऐप में AI पोर्ट्रेट मोड और स्टूडियो लाइट इफेक्ट्स को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Nokia X7 कनेक्टिविटी विकल्प
कनेक्टिविटी की बात करें तो यह स्मार्टफोन डुअल सिम कार्ड स्लॉट्स, ब्लूटूथ, 4G LTE VoLTE और USB टाइप-C पोर्ट के साथ आता है। डिवाइस में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ पेश की गई है। स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो सॉकेट को भी शामिल किया गया है और यह Nokia की OZO स्टीरियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो नोकिआ एक्स7 को एंड्राइड 8.1 ओरियो के साथ पेश किया गया है और इसे एंड्राइड 9 पाई पर अपग्रेड भी किया जाएगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile