HIGHLIGHTS
उम्मीद है कि नोकिया के इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर भी मौजूद हो सकता है.
नोकिया अगले साल बाज़ार में एक बार फिर अपने प्रोडक्ट्स के साथ वापसी कर रही है और अब एक नए लीक से पता चला है कि, नोकिया बाज़ार में अपना एक फ्लैगशिप डिवाइस पेश करेगा. अब माईड्राइवर्स, पर के नई तस्वीर सामने आई है जिसमें एक फ़ोन नज़र आ रहा है और इस फ़ोन पर नोकिया का लोगो दिखाई दे रहा है.
Surveyइसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video
इस रिपोर्ट के अनुसार, यह नोकिया का फ्लैगशिप डिवाइस P है. उम्मीद है कि इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6GB की रैम मौजूद होगी. साथ ही इसमें 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद हो सकता है.
वैसे पिछले काफी समय से नोकिया के कई फोंस के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आ चुके हैं और इन लीक्स में इन फ़ोन को लेकर कई दावे भी किए गए हैं. अभी हाल ही में नोकिया D1C के बारे में भी लीक्स सामने आये थे.
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध