Home » News » Mobile Phones » सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में नए अपडेट की शुरुआत सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में नए अपडेट की शुरुआत By Arunima | Updated on 24-Oct-2017 HIGHLIGHTS फिलहाल चीन और हांग-कांग वेरियंट को मिल रहा है अपडेट Arunima 24-Oct-2017 सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 8 स्मार्टफोन के लिए एक नए अपडेट की शुरुआत कर दी है. फिलहाल ये एशियाई बाजारों के कुछ हिस्सों में मौजूद होगा, ये एक सिक्योरिटी अपडेट है. Survey ✅ Thank you for completing the survey! विशेष रूप से, इस फोन के चीनी और हांगकांग वेरियंट (SM-N9508 and SM-N9500) को अपडेट मिल रहा है. इस बारे में और कोई जानकारी नहीं है इस अपडेट से और क्या बदवाल आएंगे. Add As A Trusted Source For Google. Add as a preferred source on Google आमतौर पर (OTA) ओटीए रोल आउट के मामले में आपके डिवाइस पर नोटिफिकेशन पॉप अप होने पर कुछ समय लग सकता है. चीन और हांगकांग के अलावा बाकी क्षेत्र में अपडेट आने में कुछ वक्त लग सकता है. Follow Us Arunima