दिसंबर में लॉन्च हो सकता है Motorola का 5G फोन, स्नैपड्रैगन 480+ के साथ ले सकता है एंट्री

दिसंबर में लॉन्च हो सकता है Motorola का 5G फोन, स्नैपड्रैगन 480+ के साथ ले सकता है एंट्री
HIGHLIGHTS

Motorola Moto G51 होगा कंपनी का अगला 5जी फोन

5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा Moto G51

अगले महीने लॉन्च हो सकता है Motorola Moto G51 5G

Motorola Moto G51 को हाल ही में Lenovo के स्वामित्व वाले ब्रांड द्वारा यूरोप में ट्रिपल रियर कैमरा और 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट सहित फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया था। अब, एक ताजा लीक से पता चलता है कि मोटोरोला दिसंबर में भारत में स्मार्टफोन को देश में पहले स्नैपड्रैगन 480+ फोन के रूप में लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तारीख की आधिकारिक पुष्टि होनी बाकी है। Moto G51 में 5,000mAh की बैटरी और 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन को शुरुआत में 18 नवंबर को Moto G31, Moto, G41, Moto G71 और Moto G200 हैंडसेट के साथ पेश किया गया था।  यह भी पढ़ें: Jio ग्राहक करेंगे ये रिचार्ज तो साल भर तक उठा सकते हैं इस OTT प्लेटफॉर्म का पूर फायदा

91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G51 5G दिसंबर में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है। हैंडसेट संभवतः देश में पहला स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट-संचालित स्मार्टफोन बन जाएगा।

स्नैपड्रैगन 480+ अक्टूबर में स्नैपड्रैगन 480 के उत्तराधिकारी के रूप में आएगा। प्रोसेसर में 2.2GHz की अधिकतम क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा-कोर Kryo 460 CPU है। चिपसेट की अन्य फीचर्स में एड्रेनो 619 जीपीयू, हेक्सागोन 686 प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन एक्स51 5जी मोडेम-आरएफ सिस्टम और फास्टकनेक्ट 6200 सिस्टम शामिल हैं। यह भी पढ़ें: कई वैबसाइट पर नज़र आया Redmi 10 (2022), क्या आएगा 50MP कैमरा के साथ

moto g51

Moto G51 की यूरोप में कीमत EUR 229.99 (लगभग 19,300 रुपये) है। हैंडसेट को जल्द ही भारत, लैटिन अमेरिका और मध्य पूर्व के चुनिंदा बाजारों में रोल आउट करने की योजना है। मोटो जी-सीरीज के अन्य फोन मोटो जी31, मोटो जी71 और मोटो जी200 के भी बाद में भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: iPhone 14 के स्पेक्स के बारे में बढ़ रही हैं लगातार खबरें, जानें अगले साल कब होगा लॉन्च

Moto G51 स्पेक्स

Moto G51 में 6.8-इंच होल-पंच LCD डिस्प्ले है जिसे 120Hz हाई रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट पर लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन 2.2GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480+ SoC पर काम करता है, इसके अलावा फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मौजूद है, अगर आप स्टॉरिज को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। यह भी पढ़ें: OMG! 425 दिनों की वैलिडीटी के साथ आता है ये धाकड़ BSNL Recharge, इसके आगे बोने लगते हैं Airtel-Jio-Vi

कैमरे आदि की बात करें तो आपको बात देते है कि फोन में यानि Moto G51 में बैक पर एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें एक 50-मेगापिक्सेल S5JKN1 प्राइमेरी सेन्सर है, इसके साथ-साथ 8-मेगापिक्सेल और 2-मेगापिक्सेल सेंसर भी शामिल है। हालांकि फोन के फ्रन्ट पर आपको एक सेल्फ़ी कैमरा भी दिया गया है, लेकिन स्पेसिफिकेशंस का खुलासा अभी नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें: 108MP कैमरा वाला फोन 25 हज़ार तक की छूट के साथ खरीदें, जानें आज का Amazon ऑफर

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo