नए रेंडर से Motorola G7 सीरीज़ के चारों फोंस का हुआ खुलासा
मोटोरोला अगले साल अपनी G7 सीरीज़ के अन्दर चार फोंस लॉन्च करने को तैयार है जिनके बारे में सामने आए रेंडर से कुछ नई जानकारी सामने आई है।
ख़ास बातें
- Moto G7 और Moto G7 Plus में दी जाएगी वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले
- Moto G7 Power और Moto G7 Play आएंगे iPhone X जैसे नौच के साथ
- 2019 की शुरुआत में लॉन्च हो सकते हैं ये चारों फोंस
Surveyमोटोरोला अगले साल 2019 की शुरुआत में चार फोंस लॉन्च करने के लिए तैयार है। इन फोंस के लॉन्च से पहले इनके बारे में कई लीक्स सामने आ रहे हैं। अब इन तीनों फोंस के रेंडर्स से डिवाइसेज़ के सभी साइड्स का भी पता चल गया है। रेंडर से जानकारी मिलती है कि Moto G7 और Moto G7 Plus में वॉटरड्रॉप नौच डिस्प्ले दी जाएगी जबकि Moto G7 Power और Moto G7 Play में iPhone X में देखा गया बड़ा नौच दिखाई देगा। तस्वीरों को देख कर कहा जा सकता है कि Moto G7 और Moto G7 Plus स्मार्टफोंस Moto G7 Power और Moto G7 Play के मुकाबले अधिक महंगे होंगे।
रेंडर्स के मुताबिक Moto G7 Power और Moto G7 Play के रियर पैनल पर केवल सिंगल रियर कैमरा दिया जाएगा, जबकि Moto G7 और Moto G7 Plus में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद होगा। नई रिपोर्ट से यह भी खुलासा हुआ है कि Moto G7 और G7 Plus में एक वॉटरड्रॉप नौच दिया जागा जो कि Oppo F9 और Realme 2 Pro में देखे गए नौच से मिलता जुलता है। दूसरी ओर Moto G7 Power और Moto G7 Play में ट्रेडिशनल नौच मौजूद होगा जिसमें सेल्फी कैमरा, सेंसर्स और इयरपीस को जगह दी जाएगी। बात करें Moto G7 और Moto G7 Plus की तो यह फोन हाई स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करेंगे।
Motorola G7 सीरीज़ स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला के इन चारों फोंस की स्पेसिफिकेशंस पहले ही सामने आ चुकी हैं। पिछली रिपोर्ट्स से पता चलता है कि Moto G7 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आएगा। बात करें Moto G7 Plus की तो यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, 4GB और 6GB रैम तथा 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
अन्य रुमर्स की मानें तो Moto G7 Power में 5000mAh की बड़ी बैटरी मौजूद होगी। रिपोर्ट से यह भी संकेत मिलते हैं कि G7 Power में G7 सीरीज़ के अन्य फोंस की तुलना में बड़ी बैटरी दी जाएगी। इसके अलावा यह भी हो सकता है कि Moto G7 वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आए।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile