Samsung और Huawei के बाद अब मोटोरोला भी लॉन्च करेगा पंच होल कैमरा से लैस फोन
मोटोरोला 2019 की शुरुआत में अपनी Moto P सीरीज़ के तहत नया Moto P40 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है जिसमें लेटेस्ट पंच-होल कैमरा डिज़ाइन को शामिल किया गया है।
ख़ास बातें
- डिवाइस में मौजूद होगा 48MP का रियर कैमरा
- इन-स्क्रीन कैमरा होगी डिवाइस की खासियत
- Samsung Galaxy A8s, Huawei Nova 4 और Honor View20 पहले ही हैं लिस्ट में शामिल
Surveyसैमसंग, हुवावे और ऑनर ने इस साल इन-स्क्रीन कैमरा तकनीक का उपयोग कर के स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है और अब जल्द ही मोटोरोला भी इस लिस्ट में शुमार होने के लिए तैयार है। अगले साल की शुरुआत में उम्मीद की जा रही है कि मोटोरोला मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान अपनी Moto G7 सीरीज़ की घोषणा करेगा। 91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी अपनी Moto P सीरीज़ के 2019 वर्ज़न पर भी काम कर रही है। इस सीरीज़ में पहला फोन Moto P40 हो सकता है जो कि चीन के बाज़ार में लॉन्च हुए Moto P30 की जगह लेगा।
Moto P30 चीन के बाज़ार तक ही सिमित था लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Moto P40 को एंड्राइड वन ब्रांडिंग के साथ ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। मोटोरोला वन पावर बेसिकली Moto P30 का रीब्रांडेड वर्ज़न था और Moto P40 भी ग्लोबल मार्केट में One Power के सक्सेसर की जगह लॉन्च हो सकता है। एक नई रिपोर्ट के अनुसार इस फोन में पंच होल कैमरा दिया जाएगा। इस डिज़ाइन को इस साल लॉन्च हुए Samsung Galaxy A8s, Huawei Nova 4 और Honor View20 में देखा गया था और उम्मीद है कि आने वाले साल में यह फीचर ट्रेंड करेगा।
अन्य तीनों स्मार्टफोंस की तरह सेल्फ कमेरा होल को स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर को जगह दी जाएगी लेकिन इस होल का डायामीटर कितना होगा यह जानकारी ज्ञात नहीं हुई है। Honor का कहना है कि हाल ही में लॉन्च हुए V20 स्मार्टफोन में दिए गए डिज़ाइन का डायामीटर Samsung के मुकाबले छोटा है। Motorola P40 6.2 इंच की डिस्प्ले के साथ आ सकता है और पंच-होल कैमरा की बदौलत डिवाइस में कोई नौच भी दिखाई नहीं देगा और एक बड़ी डिस्प्ले का अनुभव मिलेगा। रेंडर्स में देखा जा सकता है कि डिस्प्ले में बहुत ही कम बेज़ेल्स मौजूद होंगे लेकिन फोन के निचले हिस्से अपर एक चिन होगा जहां Motorola की ब्रांडिंग दी जाएगी।
अभी यह जानकारी भी नहीं पता चली है कि P40 में किस प्रोसेसर का उपयोग किया जाएगा लेकिन डिवाइस में Honor View20 के समान 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा होने की उम्मीद है। डिवाइस में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा को शामिल किया जा सकता है, लेकिन दूसरे कैमरा की स्पेसिफिकेशन का पता नहीं चल पाया है। डिवाइस में डुअल कैमरा मोड्यूल के नीचे दो LED फ़्लैश कंपोनेंट्स दिए जाएंगे और डिवाइस में 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया जाएगा। संभावना है कि डिवाइस को ग्लास बैक दिया जाएगा जिसके पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा और सेंसर में ही मोटोरोला का लॉगो भी एम्बेड किया जाएगा।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile