Motorola Edge 60 Pro की कीमत में भारी गिरावट, अब मिलेगा 12000 रुपये सस्ते में, यहाँ से करनी होगी खरीदारी
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट आई है।
फोन के प्राइस में इस समय 12000 रुपये की कटौती हुई है।
अगर आप Moto के इस फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो ऑफर का लाभ ले सकते हैं।
फोन के खास फीचर्स में AI क्षमताओं के साथ प्रीमियम डिजाइन के साथ दमदार फीचर मिलते हैं।
Motorola के प्रीमियम लूकिंग वाले मिड-रेंज स्मार्टफोन को आप इस समय सस्ते में डिस्काउंट के साथ Flikart पर खरीद सकते हैं। इस समय फोन का प्राइस बेहद कम हो गया है। यहां हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वह Motorola का Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन है। फोन को अप्रैल 2025 में 33,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया गया था। हालांकि, इस समय Motorola के इस फोन का प्राइस 12,100 रुपये घट चुका है। इसका मतलब है कि आप फोन को सस्ते प्राइस में खरीद सकते हैं। फोन के खास फीचर्स को देखा जाए तो इसमें AI Features के अलावा पावरफुल स्पेक्स और स्टाइलिश Curved Display मिलती है। यह ऑफर आपके लिए एक दमदार डील के तौर पर आपके सामने खड़ी है, आपको केवल इसका लाभ लेना है।
SurveyMotorola Edge 60 Pro पर मिलने वाली दमदार Flipkart Deal
Motorola के Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन के 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल में 33,999 रुपये के प्राइस में Flipkart पर लिस्ट किया गया है। हालांकि, फोन पर आप Flipkart Axis Bank Credit Card का इस्तेमाल करके 5% यानि लगभग लगभग 1700 रुपये का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, ऐसा करके आपको फोन 32,299 रुपये के प्राइस में मिल जाने वाला है।
यह भी पढ़ें: Pan Card 2.0 के लिए कैसे ऑनलाइन करें आवेदन, देख लें स्टेप बाय स्टेप गाइड
इस डील को आप ज्यादा बेहतरीन उस समय बना सकते हैं, जब आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले लें। अगर आप अपने Motorola Edge 40 Pro स्मार्टफोन को एक्सचेंज में देते हैं तो आप इस फोन को 10,400 रुपये के डिस्काउंट पर दे सकते हैं। हालांकि, इसमें फोन की कंडीशन महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अगर आपको यह डिस्काउंट मिल जाता है तो आप फोन को 21,899 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इस प्राइस में यह फोन आपके लिए कैसा होने वाला है। आइए इसके टॉप फीचर देखकर पता करते हैं।
Motorola Edge 60 Pro के टॉप फीचर और स्पेक्स
Motorola के इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आपको Military Grade MIL STD 810H ड्यूरेबिलिटी मिलती है, इसके अलावा फोन में आपको IP68/IP69 रेटिंग मिलती है। इस फोन में इसके अलावा एक 6.7-इंच की Quad Curved pOLED डिस्प्ले मिलती है, फोन में आपको 1.5K रेजोल्यूशन भी दी जा रही है, फोन में आपको Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन मिलता है।
इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर मिलता है। फोन में 12GB की रैम के साथ साथ 256GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक 6000mAh की बैटरी मिलती है जो 90W की फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेस चार्जिंग क्षमता मिलती है। इस फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर भी मिलता है।
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, फोन में एक 50MP का मेन कैमरा Sony LYTIA 700C OIS के साथ, एक 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 10MP का टेलीफोटो लेंस भी मिलता है, जो 3X Optical Zoom के साथ आता है। इस फोन में आपको एक 50MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिल रहा है।
फोन के अन्य फीचर्स में Hello UI पर आधारित एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट दिया गया है, इसके अलावा फोन में Moto AI का भी सपोर्ट मिलता है।
यह भी पढ़ें: Infinix GT 30 Pro ने मारी धमाकेदार एंट्री; खरीदने से पहले चेक कर लें टॉप 5 फीचर और दाम
Ashwani Kumar
Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile