Infinix GT 30 Pro ने मारी धमाकेदार एंट्री; खरीदने से पहले चेक कर लें टॉप 5 फीचर और दाम

HIGHLIGHTS

Infinix ने अपने Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

Infinix के इस फोन में Mediatek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर मिलता है।

Infinix के फोन में आपको 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है।

फोन की सेल 12 जून को Flipkart पर होने वाली है।

फोन में एक 108MP का कैमरा और 30W की चार्जिंग भी मिलती है।

Infinix GT 30 Pro ने मारी धमाकेदार एंट्री; खरीदने से पहले चेक कर लें टॉप 5 फीचर और दाम

Infinix GT 30 Pro Top 5 Feature: Infinix ने इंडिया के बाजार में एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है, इस फोन को कंपनी ने Infinix GT 30 Pro के तौर पर लॉन्च किया है। यह कंपनी का नया गेमिंग फोन होने वाला है। फोन को इंडिया के बाजार में 25000 रुपये के अंदर लॉन्च किया गया है। Infinix के इस फोन को Flipkart के माध्यम से सेल किया जाने वाला है, फोन में MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर मिलता है। Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको की दमदार और बेहतरीन फीचर मिलते हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Infinix के इस फोन में आपको थर्मल डिजाइन मिलता है, इसके अलावा फोन में RGB Light के साथ साथ AI सॉफ्टवेयर टूल्स जैसे Esports Mode के साथ साथ XBOOST आदि मिलता है। इस फोन केसआठ एक Gaming KIT को भी पेश किया गया है। जिसमें आपको कूलिंग फैन के साथ साथ MagCase मिलता है।

आइए अब Infinix GT 30 Pro के टॉप 5 फीचर्स के बारे में जानते हैं। यहाँ हम आपको इनके बारे में बताने वाले हैं। इससे पहले आइए Infinix GT 30 Pro के फीचर्स को जान लेते हैं।

यह भी पढ़ें: Pan Card 2.0 के लिए कैसे ऑनलाइन करें आवेदन, देख लें स्टेप बाय स्टेप गाइड

Infinix GT 30 Pro का इंडिया प्राइस

Infinix GT 30 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 8GB रैम के अलावा 256GB स्टॉरिज मॉडल में 24,999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है, इसके अलावा फोन का 12GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल 26,999 रुपये के प्राइस में मिलता है। इस फोन के साथ आप GT Gaming Kit को भी खरिस अकते हैं। जो आपको 1999 रुपये में मिलने वाला है, हालांकि, फोन की खरीद के साथ में ही इसे लेने पर आपको यह किट 1199 रुपये में मिल सकती है।

फोन को 12 June से सेल किया जाने वाला है। Infinix GT 30 Pro की सेल Flipkart और सभी रीटेल स्टोर्स पर सेल के लिए लाया जाने वाला है। फोन को दो अलग अलग कलर में खरीदा जा सकता है। इसे आप Dark Flare (RGB Lighting के साथ) और Blade White Color में खरीद सकते हैं, यह आपको White LED Lighting के साथ मिलने वाला है।

Mecha Design 2.0 with Interactive Lighting

फोन के पीछे एक्टिव लाइटिंग स्ट्रिप है जो नोटिफिकेशन, गेमिंग, कॉल और चार्जिंग के दौरान चमकती है।

ब्लैड व्हाइट में सफेद लाइट, जबकि डार्क फ्लेयर वेरिएंट में RGB लाइटिंग मिलती है — जो इसे यूनिक और गेमर-फ्रेंडली बनाती है।

144Hz 1.5K AMOLED Display

6.78-इंच की बड़ी स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 2160Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ — अल्ट्रा-फ्लूइड एक्सपीरियंस।

1100 निट्स ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 7i प्रोटेक्शन भी मौजूद है।

108MP + 8MP Dual Rear Camera Setup

108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा शानदार डिटेल्स कैप्चर करता है।

साथ में 8MP का अल्ट्रावाइड सेन्सर मिलता है। इसके लावा फोन के फ्रन्ट पर एक 13MP का फ्रंट कैमरा — फोटोग्राफी और सेल्फी दोनों के लिए बेहतरीन।

5500mAh Battery with Triple Charging Modes

30W फास्ट वायर्ड चार्जिंग

XOS 15 (Android 15) + 2 Years of OS Updates

Android 15 पर आधारित XOS 15 के साथ आता है। 2 साल के Android अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच जो इस सेगमेंट में रेयर कहा भी जा सकता है और नहीं भी।

यह भी पढ़ें: Infinix GT 30 Pro भारत में 108MP कैमरा के साथ लॉन्च, पीछे लगी हैं रंग-बिरंगी लाइटें, देखें कितनी है कीमत

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar has been the heart of Digit Hindi for nearly nine years, now serving as Senior Editor and leading the Vernac team with passion. He’s known for making complex tech simple and relatable, helping millions discover gadgets, reviews, and news in their own language. Ashwani’s approachable writing and commitment have turned Digit Hindi into a trusted tech haven for regional readers across India, bridging the gap between technology and everyday life. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo