Motorola के 5000mAh की बैटरी और 50MP के Sony Camera वाले फोन की कीमत हुई धड़ाम, नई कीमत देखकर खरीदने दौड़ पड़ेंगे
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट आई है।
Motorola का फोन इस समय 17500 रुपये के प्राइस में Flipkart पर सेल किया जा रहा है।
Motorola के फोन पर आप कैसे इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं, आइए जाने।
क्या आप अपनी जेब पर ज्यादा बोझ न डालते हुए एक स्टाइलिश मोटोरोला फोन को खरीदना चाहते हैं? Flipkart पर इस समय आप Motorola का एक फोन सस्ते में सेल किया जा रहा है। इस फोन को हम सभी Motorola Edge 50 Fusion के तौर पर जानते हैं। Motorola का यह फोन Flipkart पर 17500 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। अगर आप इस समय एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास इस समय एक बढ़िया मौका है।
इस ऑफर में फोन के लॉन्च प्राइस की कीमत घट गई है। हालांकि, आपको यह याद रखना चाहिए कि फोन का प्राइस ज्यादा समय के लिए कम नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि अगर आप इस ऑफर और डील का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको बहुत जल्दी करनी होगी। आइए जानते है कि फोन आपको कैसे और कितना सस्ता मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 की रिलीज में बचा है कुछ समय, नहीं कट रही इंतज़ार की घड़ियाँ तो देख लो ये 3 वेब सीरीज
Motorola Edge 50 Fusion पर धमाका Flipkart Deal
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन का लॉन्च 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में हुआ था। हालांकि, इस समय यह Flipkart पर 18,999 रुपये के प्राइस में लिस्ट है। इसका मतलब है कि आप फ्लिपकार्ट पर इस प्राइस में इस फोन को खरीद सकते हैं, लेकिन कुछ अन्य ऑफर का लाभ लेकर आपको फोन और भी सस्ते में मिल सकता है। लॉन्च प्राइस से इस समय फोन का प्राइस 4000 रुपये कम हो गया है। इसका मतलब है कि Motorola Edge 50 Fusion को आप बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं।
बैंक ऑफर का इस्तेमाल करके फोन को और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। अगर आपके पास IDFC First Bank Credit Card है तो आप 1500 रुपये के आसपास की बचत कर सकते हैं। हालांकि अगर आप HDFC Bank Credit Card से EMI लेनदेन पर इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 1250 रुपये की बचत हो सकती है। इससे भी ज्यादा अगर आप इस फोन के प्राइस को ले आना चाहते है तो आप अपने किसी पुराने फोन को एक्सचेंज में दे सकते हैं।
Motorola Edge 50 Fusion के स्पेक्स और टॉप फीचर
Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में एक 6.7-इंच की FHD+ pOLED डिस्प्ले मिलती है। यह 144Hz रिफ्रेश रेट पर आती है, फोन की डिस्प्ले पर 1600 निट्स की ब्राइटनेस भी आपको दी जा रही है। Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में क्वलकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें Adreno 710 GPU भी मिलता है। फोन में 12GB तक की रैम और 256Gb की स्टॉरिज दी जा रही है।
Photography के लिए Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन में एक 50MP का Sony LYTIA 700C सेन्सर मिलता है जो OIS से लैस है। फोन में एक 13MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी मिलता है। सेल्फ़ी आदि के लिए फोन में आपको एक 32MP का सेल्फ़ी कैमरा भी नजर आ जाने वाला है। Motorola Edge 50 Fusion में आपको एक 5000mAh की बैटरी भी मिलती है जो 68W की फास्ट चार्जिंग से लैस है।
यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म! भारत में 10 जून को लॉन्च होगा Motorola Edge 60 स्मार्टफोन, चेक कर लो सम्पूर्ण स्पेक्स
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile