Moto G86 Power सेगमेंट की सबसे ब्राइट डिस्प्ले और 6720mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

HIGHLIGHTS

Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है.

इसमें 24GB तक रैम बूस्ट का सपोर्ट और अच्छी खासी बड़ी बैटरी मिल रही है.

इसकी सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.

Moto G86 Power सेगमेंट की सबसे ब्राइट डिस्प्ले और 6720mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

Moto G86 Power 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया गया है. यह डिवाइस सेगमेंट की सबसे ब्राइट डिस्प्ले और सेगमेंट के बेस्ट 50MP Sony LYTIA 600 कैमरा के साथ आया है. इस किफायती फोन को वॉटरप्रूफ रेटिंग भी दी गई है. इसमें 24GB तक रैम बूस्ट का सपोर्ट और अच्छी खासी बड़ी बैटरी मिल रही है. चलिए फटाफट इसके सभी ज़रूरी स्पेक्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता आदि के बारे में जान लेते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Moto G86 Power के स्पेसिफ़िकेशन्स और फीचर्स

मोटोरोला का नया बजट स्मार्टफोन एक 6.67-इंच 1.5K सुपर HD pOLED डिस्प्ले के साथ आया है, जो 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. डिज़ाइन के मामले में यह प्रीमियम वीगन लेदर फिनिश से लैस है. ड्यूरेबिलिटी के लिए इसे IP68/IP69 का प्रोटेक्शन दिया गया है.

अब बात करें परफॉर्मेंस की तो फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7400 प्रोसेसर लगा है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. यह एक 6720mAh की बड़ी बैटरी से अपनी पावर लेता है जो 33W चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें एंड्राइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम है.

यह भी पढ़ें: धमाकेदार Amazon Sale शुरू होने से पहले ही हो गया स्मार्टफोन डील्स का खुलासा, बजट से प्रीमियम तक बंपर छूट!

फोटोग्राफी डिपार्टमेंट में आ जाते हैं तो Moto G86 Power में 50MP का OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है. इसके अलावा सेल्फी लेने के लिए आगे की तरफ 32MP का क्वाड पिक्सल कैमरा मौजूद है. दोनों सेटअप 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं.

अतिरिक्त फीचर्स में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स शामिल हैं, जो डॉल्बी एटमॉस और हाई-रेस ऑडियो को सपोर्ट करते हैं. चलिए अब कीमत और उपलब्धता की तरफ बढ़ते हैं.

Moto G86 Power की कीमत और उपलब्धता

यह स्मार्टफोन केवल एक सिंगल 8GB + 128GB मेमोरी वेरिएंट में पेश हुआ है. Moto G86 Power की कीमत 17,999 रुपए रखी गई है. हालांकि, पहली सेल के दौरान इंट्रोडक्ट्री ऑफर में यह आपको 16,999 रुपए का मिलेगा. इसके अलावा कुछ अन्य बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध होंगे. इसकी सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इस हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन्स: कॉस्मिक स्काई, गोल्डन सिप्रेस और स्पेलबाउंड में खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 8.5 की IMDb रेटिंग वाली ये गांव की कहानी छू लेगी दिल, दूसरे एपिसोड में आता है ऐसा ट्विस्ट के सन्न रह जाएगा दिमाग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo