8.5 की IMDb रेटिंग वाली ये गांव की कहानी छू लेगी दिल, दूसरे एपिसोड में आता है ऐसा ट्विस्ट के सन्न रह जाएगा दिमाग

8.5 की IMDb रेटिंग वाली ये गांव की कहानी छू लेगी दिल, दूसरे एपिसोड में आता है ऐसा ट्विस्ट के सन्न रह जाएगा दिमाग

OTT प्लेटफॉर्म पर इन दिनों गांव की कहानियों को लेकर दर्शकों में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. ‘पंचायत’ और ‘ग्राम चिकित्सालय’ जैसी वेब सीरीज के बाद अब एक और गांव-आधारित सीरीज ने आते ही धमाल मचा दिया है. यह सीरीज कॉमेडी तो नहीं है लेकिन फिर भी इसने लोगों के दिलों में जगह ज़रूर बना ली है. यह सीरीज 10 जुलाई को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हुई थी और तब से लगातार ट्रेंड कर रही है. इसका कंटेंट इतना दमदार है कि इसे आईएमडीबी पर भी शानदार रेटिंग मिली है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

शहर की तेज रफ्तार वाली जिंदगी में उलझे लोग जब अपने गांव लौटते हैं, तो वहां की मिट्टी की खुशबू, रिश्तों की गर्माहट और सुकून भरा माहौल उन्हें अंदर तक छू जाता है. ऐसी ही एक सीरीज है ‘मिट्टी: एक नई पहचान’, जो इसी भावनात्मक कनेक्शन को दर्शाती है और हाल ही में रिलीज़ हुई थी.

8 एपिसोड की सीरीज

8 एपिसोड वाली इस सीरीज की कहानी एक शहरी लड़के के बारे में है. जब उसे गांव से अपने दादा जी के निधन की खबर मिलती है और पता चलता है कि दादी के ऊपर 15 लाख का कर्ज है, तो कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है जो देखकर आप पूरी सीरीज देखने से खुद को रोक ही नहीं पाएंगे.

कास्ट और रेटिंग

सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें आपको इश्वाक सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. इनके अलावा शो में अलका अमीन, योगेंद्र टिकू, प्रांजल पटेरिया, पीयूष कुमार, दीक्षा जुनेजा, शरत सोनू भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में आपका भरपूर मनोरंजन करेंगे. अब बात करें रेटिंग वगैरह की, तो सीरीज को IMDb पर 8.5 की बेहतरीन रेटिंग मिली है. दर्शकों ने भी इसके कॉन्सेप्ट और कलाकारों की एक्टिंग को खूब सराहा है.

‘मिट्टी: एक नई पहचान’ सिर्फ खेती या गांव की कहानी नहीं है, बल्कि यह अपनों से जुड़े रहने, संघर्ष करने और उम्मीद बनाए रखने की प्रेरणादायक दास्तान है. इसकी सादगी और सच्चाई ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह वेब सीरीज इस समय New in Shows की लिस्ट में नंबर 1 पर है और इसे MX Player पर फ्री में और Prime Video पर स्ट्रीम किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: धमाकेदार Amazon Sale शुरू होने से पहले ही हो गया स्मार्टफोन डील्स का खुलासा, बजट से प्रीमियम तक बंपर छूट!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo