मोटो G (3 जेन) को मिला एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो अपडेट

मोटो G (3 जेन) को मिला एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो अपडेट
HIGHLIGHTS

मोटोरोला ने इसी के साथ जानकारी दी है कि इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन में कुछ बदलाव भी आ जायेगा. नए अपडेट के बाद Moto Assist फीचर हट जायेगा और इसकी जगह ‘Do Not Disturb’ फीचर आ जायेगा.

मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला के स्मार्टफ़ोन मोटो G (3 जेन) को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट मिलना शुरू हो गया है. मोटो G (3 जेन) स्मार्टफ़ोन को जुलाई 2015 में पेश किया गया था. इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लोलीपॉप के साथ लॉन्च किया गया था.

आपको बता दें कि, मोटोरोला ने इसी के साथ जानकारी दी है कि इस अपडेट के बाद स्मार्टफोन में कुछ बदलाव भी आ जायेगा. नए अपडेट के बाद Moto Assist फीचर हट जायेगा और इसकी जगह ‘Do Not Disturb’ फीचर आ जायेगा.

अगर एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो के बारे में बात करें तो, सैन फ्रांसिस्कों में हुए इवेंट के दौरान नए ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 को लॉन्च किया गया था. अब यह ऑपरेटिंग सिस्टम उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हो चुका है. एंड्राइड के नए ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का उपयोग उपभोक्ताओं के लिए खास अनुभव है. इस मार्शमेलो 6.0 की खासियत है कि इसमें सैमसंग पे और एप्पल पे की तरह ही गूगल द्वारा एंड्राइड पे सर्विस शुरू की गई है. एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मार्शमेलो 6.0 कई नए फीचर्स से लैस है. इसमें उपभोक्ताओं को कई नए व खास फीचर्स देखने को मिलेंगे, जिसमें फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी और USB टाइप-C के अलावा डायरेक्ट शेयर की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में LTE सपोर्ट के साथ 1.4GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, बता दें स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 पर चलता है. स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, 1GB रैम और 8GB इन्टरनल स्टोरेज के साथ इसका पहला वर्ज़न लॉन्च किया गया है और 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दूसरा वर्ज़न. दोनों हो स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,999 रखी गई है.

इसके अलावा अगर आप की मेमोरी में इजाफा करना चाहते हैं तो इसके लिए स्मार्टफ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन IPx7 जल अवरोधक है यह 3 फीट पानी में 30 मिनट तक बिना किसी नुक्सान के रह सकता है. स्मार्टफ़ोन में 2470mAh क्षमता की बैटरी भी है. और अगर आपके पास पुराना मोटो जी है तो आप उसे बढ़िया दामों में इस नए स्मार्टफ़ोन के साथ एक्सचेंज भी कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन आपको विभिन्न रंगों में उपलब्ध है और अभी यह वाइट और ब्लैक रंगों में मिल सकता है.

गौरतलब हो कि, मोटोरोला ने अक्टूबर में अपने स्मार्टफोंस के लिए एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो अपडेट मिलने की घोषणा की थी. इसके बाद से मोटो X प्ले, मोटो X स्टाइल और मोटो X (2 जेन) में यह अपडेट मिल चुका है.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo