बड़ी बैटरी के साथ Moto E5 और E5 Plus स्मार्टफोंस भारत में हुए लॉन्च

बड़ी बैटरी के साथ Moto E5 और E5 Plus स्मार्टफोंस भारत में हुए लॉन्च
HIGHLIGHTS

स्मार्टफोन में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है और यह डिवाइस 11 जुलाई से Amazon.in पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। Moto E5 में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद है।

Moto E5 and E5 Plus launch with huge batteries in India:  Lenovo ने भारत में अपने Moto E5 और Moto E5 Plus स्मार्टफोन लॉन्च कर दी हैं और इनकी कीमत क्रमश: 9,999 रूपये और 11,999 रूपये रखी गई है। इस हैंडसेट की घोषणा Moto G6 सीरीज़ के साथ अप्रैल में की गई थी। भारत में ये डिवाइसेज 11 जुलाई से अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे, Moto E5 Plus को स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट के साथ पेश किया गया था लेकिन भारत में यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 430 SoC के साथ लॉन्च किया गया है।

डिवाइस ब्लैक कलर में उपलब्ध है और 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। डिवाइस के साथ कुछ लॉन्च ऑफर भी मिल रहे हैं। इन डिवाइसेज को SBI  क्रेडिट कार्ड दवरा खरीदने पर 800 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा डिवाइस को 9 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकता है और एक्सचेंज ऑफर पर 1,000  रूपये तक की छूट मिल रही है। जो यूज़र्स रिटेल स्टोर्स या मोटो हब्स द्वारा यह डिवाइस खरीदते हैं और Paytm द्वरा पेमेंट करते हैं उन्हें 1,200 रूपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Moto E5 पर ऑफलाइन डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Moto E5 Plus में पिछले फोन की तुलना में बड़ा अपडेट इसकी डिस्प्ले है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस में 6 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है और इसका रेज़ोल्यूशन 1440x720p है। डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसकी 5000mAh की बैटरी है जो रैपिड चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करता है। मोटोरोला का दावा है कि डिवाइस 15 मिनट में छह घंटों तक का यूसेज डिलीवर कर सकता है। 

डिवाइस के बैक पर सिंगल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो कि एक 12MP का सेंसर है जो f/2.0 अपर्चर के लेंस के साथ आता है, वहीं दूसरा PDAF और ऑटो फोकस के लिए आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और सेंसर के लिए इसका पिक्सल पिच 1.12um है।

Moto E5 में भी Moto E5 Plus जैसा डिज़ाइन दिया गया है लेकिन इस डिवाइस में 5.7 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो भी 18:9 है। यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज मौजूद है।  कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस के रियर पैनल पर 13MP का कैमरा मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है और डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का सेंसर मौजूद है। डिवाइस में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W के रैपिड चार्जर के साथ आती है। दोनों डिवाइसेज में मोटो डिस्प्ले फीचर मौजूद है जिसके ज़रिए यूज़र्स लॉक स्क्रीन के ज़रिए नोटिफिकेशंस चेक कर सकते हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo