इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 512MB की रैम दी गई है. माइक्रोमैक्स बोल्ट Q339 स्मार्टफ़ोन 4GB इंटरनल मैमोरी से लैस है, जिसमें से सिर्फ 2.5 जीबी स्टोरेज का इस्तेमाल यूज़र कर पाएंगे.
मोबाइल निर्मात कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया स्मार्टफ़ोन बोल्ट Q339 लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 3,499 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को ऑनलाइन शोपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर ख़रीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इस स्मार्टफ़ोन को लिस्ट कर दिया गया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
माइक्रोमैक्स बोल्ट Q339 एक 3G स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz क्वाड कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 512MB की रैम दी गई है. माइक्रोमैक्स बोल्ट Q339 स्मार्टफ़ोन 4GB इंटरनल मैमोरी से लैस है, जिसमें से सिर्फ 2.5 जीबी स्टोरेज का इस्तेमाल यूज़र कर पाएंगे. इसके साथ ही इसकी इंटरनल मैमोरी को माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB जब बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा माइक्रोमैक्स बोल्ट Q339 स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह स्मार्टफ़ोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. 3G के अलावा डिवाइस में वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर भी दिया गए हैं.