Meizu के जिन स्मार्टफोंस की काफी समय से चर्चा चल रही थी, आखिरकार कंपनी ने अपने इन स्मार्टफोंस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने तीन बाये फोंस को अपनी 15वीं सालगिरह के मौके पर लॉन्च किया है। आपको बता दें कि आज Meizu के Meizu 15, Meizu 15 Plus और Meizu 15 Lite स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इन सभी फोंस में कंपनी ने सुपर AMOLED स्क्रीन को शामिल किया है, जो 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ सामने आई हैं। जहां ट्रेंड 18:9 डिस्प्ले का है और अभी हाल ही में 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ भी फ़ोन लॉन्च किया जा चुका है, वहां Meizu ने अपने इन तीन नए स्मार्टफोंस को 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। हालाँकि कंपनी की ओर से इस डिवाइस को भारत में जल्दी ही लॉन्च नहीं किया जाने वाला है।
Meizu 15 Plus स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से सैमसंग के Exynos 8895 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है, हालाँकि अन्य दो डिवाइस स्नेपड्रैगन के मिड-रेंज प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुए हैं। अगर हम Meizu 15 की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि आपको यह स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के लिए मिलने वाला है, हालाँकि अगर Lite वर्जन की चर्चा करें तो इसे स्नेपड्रैगन 626 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है।
कीमत और उपलब्धता
इन स्मार्टफोंस की कीमत और उपलब्धता के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Meizu 15 और 15 Plus स्मार्टफोंस चीन में 29 अप्रैल से उपलब्ध हो जायेंगे। जैसे कि हम देख ही रहे हैं कि Plus वैरिएंट एक फ्लैगशिप डिवाइस है इसकी कीमत की अगर चर्चा करें तो यह CNY 3,000 में पेश किया गया है, जो लगभग Rs 31,200 है, इसके अलावा डीलक्स वर्जन की अगर चर्चा करें तो इस डिवाइस की कीमत CNY 3,330 यानी लगभग 34,120 है। डीलक्स वर्जन 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज से लैस है।
वहीँ अगर Meizu 15 की चर्चा करें तो यह डिवाइस भी कंपनी की ओर से 29 अप्रैल को ही उपलब्ध करा दिया जाने वाला है, इस डिवाइस की कीमत CNY 2,500 है, यह लगभग Rs 25,180 है। इसके अलावा अगर इसके बड़े रैम और स्टोरेज वर्जन की कीमत करें तो इसकी कीमत CNY 2,800 यानी लगभग Rs 28,913 है।
Meizu 15 Plus
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि कंपनी की ओर से Meizu 15 Plus स्मार्टफोन को एक 5.95-इंच की स्क्रीन जो एक AMOLED पैनल, क्वाड HD रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक 6GB की रैम के साथ आपको 64 और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है।
फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें एक 20-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है। फोन में एक 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक 3,500mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है।
Meizu 15
अगर अब Meizu 15 स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 5.46-इंच की AMOLED डिस्प्ले FHD रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है। इसके अलावा फोन में आपको 4GB की रैम के साथ 64GB और 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है। इस फोन में एक भी एक ड्यूल कैमरा मिल रहा है, जो पिछले डिवाइस के ही समान है, यानी इसमें भी आपको एक 12+20 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। फोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर काम करता है।
Meizu 15 Lite
अगर अब Meizu 15 Lite की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह डिवाइस बाकी दो से अलग है, इस डिवाइस को चीन में उपलब्ध नहीं कराया गया है। इसक डिवाइस में आपको 5.46-इंच की एक 1080p रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले मिल रही है। साथ ही इसमें 4GB की रैम के साथ 64GB की स्टोरेज भी दी गई है।
फोन में एक सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 12-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके अलावा इस डिवाइस में भी आपको एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोन में आपको एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।