इस तस्वीर में लूमिया 850 स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन साफ़ देखा जा सकता है. इसके डिजाइन में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस नए स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ आएगा.
माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन लूमिया 850 लॉन्च कर सकती है. फ़िलहाल इस स्मार्टफ़ोन की एक तस्वीर लीक हुई है. यह नई तस्वीर @evleaks द्वारा जारी की गई है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि @evleaks द्वारा जारी की गई इस तस्वीर में लूमिया 850 स्मार्टफ़ोन का डिज़ाइन साफ़ देखा जा सकता है. इसके डिजाइन में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि माइक्रोसॉफ्ट के इस नए स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा LED फ़्लैश के साथ आएगा. इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में इसका रियर कैमरा भी दिख रहा है जो थोड़ा सा उभरा हुआ है. इसके साइड में गोल्ड कलर का मेटल फ्रेम भी दिख रहा है.
इसके साथ ही ऑनलाइन वेबसाइट Baidu पर भी इसकी कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं. यहां पर इस स्मार्टफोन के दो और कलर्स रिवील हुए हैं. एक वाइट और रोज गोल्ड फ्रेम कॉम्बिनेशन और दूसरा ब्लैक और कॉपर फ्रेम कलर कॉम्बिनेशन में दिख रहा है.
उम्मीद की जा रही है कि इस स्मार्टफ़ोन में 5 इंच की HD डिस्प्ले होगी. हालाँकि कुछ लीक्स के अनुसार इसमें 5.7 इंच की डिस्प्ले होगी. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 1GB रैम और स्नैपड्रैगन 410 SoC चिपसेट या स्नैपड्रैगन 617 SoC से लैस हो सकता है.
यह 10 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 या 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरा से लैस होग सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स भी होंगे.