यह स्मार्टफ़ोन 1GHz 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735M चिपसेट और 1GB रैम और माली-T720 GPU से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी ने अभी हाल ही में अपने नए स्मार्टफ़ोन K4 को पेश किया था, लेकिन उस समय कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बार में कोई भी जानकारी नहीं दी थी. हालाँकि अब इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स सामने आ गए हैं.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, अब K4 स्मार्टफ़ोन को कंपनी की रूसी वेबसाइट पर लिस्ट किया है, इसके साथ ही यहाँ इस स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में भी जानकारी दी गई है.
लिस्ट के अनुसार, एलजी K4 स्मार्टफोन में 4.5-इंच की FWVGA TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×854 पिक्सल है. इस डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी 217 ppi है. यह स्मार्टफ़ोन 1GHz 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735M चिपसेट और 1GB रैम और माली-T720 GPU से लैस है. इसमें 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में LED फ़्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. एलजी K4 LTE की लिस्टिंग से पता चला है कि यह एक ड्यूल-सिम (माइक्रो+ माइक्रो) स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप से लैस होगा.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE के अलावा वाई-फाई 802.11 B/G/N, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ V4.1, FM रेडियो, A-GPS और माइक्रो-USB 2.0 शामिल हैं. इसका डाइमेंशन 131.9×66.7×8.9mm और वज़न 120 ग्राम है. स्मार्टफोन में 1940mAh की बैटरी दी गई है. यह इंडिगो ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा.