इस स्मार्टफ़ोन के दो वर्जन को लिस्ट किया गया है, इसका एक वर्जन 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB की रैम के साथ दिया गया है, वहीँ इसका दूसरा वर्जन 16GB इंटरनल स्टोरेज और 2GB की रैम के साथ दिया गया है.
मोबाइल निर्माता कंपनी लेनोवो जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन वाइब K5 नोट पेश करेगी. फ़िलहाल लेनोवो वाइब K5 नोट स्मार्टफोन को चीन की टेलीकम्युनिकेशन सर्टिफिकेशन ऑथोरिटी टीना पर लिस्ट किया गया है. लिस्टिंग में स्मार्टफोन का मॉडल नंबर K52t38 है. इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफ़ोन की तस्वीरें भी दी गई हैं, साथ ही इस स्मार्टफ़ोन की स्पेसिफिकेशन को भी यहाँ दिया गया है.
Survey
✅ Thank you for completing the survey!
आपको बता दें कि, टीना की लिस्टिंग के अनुसार लेनोवो वाइब K5 नोट स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-HD डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. यह स्मार्टफ़ोन 1.8GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है. यहाँ इस स्मार्टफ़ोन के दो वर्जन को लिस्ट किया गया है, इसका एक वर्जन 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB की रैम के साथ दिया गया है, वहीँ इसका दूसरा वर्जन 16GB इंटरनल स्टोरेज और 2GB की रैम के साथ दिया गया है.
इस लिस्टिंग में इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इसमें 3500mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम लोलीपॉप पर आधारित है. इसका डाइमेंशन 152×75.7×8.49mm और वज़न 165 ग्राम है. यह 4G LTE नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
इस लिस्टिंग में दी गई तस्वीरों को देखने पर नज़र आता है कि, लेनोवो वाइब K5 नोट स्मार्टफ़ोन में होम बटन, मल्टी-विंडो बटन और बैक बटन, डिस्प्ले के नीचे मौजूद हैं. इसके साथ ही दायीं तरफ पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और स्पीकर ग्रिल निचले हिस्से में हैं.