Lava के देसी फोन हुए लॉन्च, इस दिन होगी सेल, देख लो प्राइस से लेकर स्पेक्स की जानकारी

HIGHLIGHTS

Lava की ओर से Lava Storm Play और Lava Storm Lite स्मार्टफोन इंडिया के बाजार में लॉन्च कर दिए गए हैं।

दोनों ही Lava फोन्स बजट प्राइस में इंडिया में एंट्री मारे हैं।

आइए जानते है कि लावा के इन देसी फोन्स में आपको कौन से फीचर और स्पेक्स मिलते हैं।

Lava के देसी फोन हुए लॉन्च, इस दिन होगी सेल, देख लो प्राइस से लेकर स्पेक्स की जानकारी

Lava ने आज इंडिया के बाजार में अपने दो नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है। Lava Storm Series के इन फोन्स को Lava Storm Play और Lava Storm Lite के तौर पर लॉन्च किया गया है। दोनों ही फोन्स को इंडिया में बजट यूजर्स को टारगेट करके लॉन्च किया गया है। Storm Play 5G सपोर्ट के साथ आता है, इसके अलावा Storm Lite में भी 5G सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा दोनों में ही IP64 रेटिंग मिलती है, जो इन्हें डस्ट और वाटर (Splash) रेसिस्टेंट बनाती है।

दोनों ही लावा फोन्स की खासियत की बात करें तो इन दोनों ही Lava Storm Play और Storm Lite स्मार्टफोन्स को 1 साल के एंड्रॉयड अपडेट और 2 साल के सिक्युरिटी अपडेट के साथ लॉन्च किया गया है, इस समय दोनों ही फोन्स को एंड्रॉयड 15 पर लॉन्च किया गया है। आइए अब दोनों ही फोन्स के स्पेक्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें: अब जियो के इन 5 Prepaid Plans के साथ धड़ाधड़ चलाएं इंटरनेट और खुल के करें कॉलिंग; अन्य बेनेफिट देख Airtel और Vi ने भी जोड़े हाथ?

Lava Storm Play और Lava Storm Lite के स्पेक्स

दोनों ही फोन्स में एक 6.75-इंच की HD+ नॉच डिस्प्ले मिलती है, इनमें आपको 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके अलावा दोनों ही फोन्स में आपको 5000mAh की बैटरी मिलती है। हालांकि, Lava Storm Play में आपको 18W की C Charging Port मिलता है। इसके अलावा Lava Storm Lite में आपको 15W का चार्जर मिलता है।

Lava Storm Play को कंपनी ने MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर पर लॉन्च किया है, इसके अलावा इसमें आपको 6GB की रैम के साथ 128GB की स्टॉरिज भी मिलती है। लावा स्टॉर्म प्ले स्मार्टफोन में कंपनी ने 50MP का मेन कैमरा रखा है, यह सोनी का IMX752 सेन्सर है। इसके साथ साथ फोन में आपको 2MP का दूसरा कैमरा भी मिलता है। फोन के फ्रन्ट पर एक 8MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

Lava Storm Play स्मार्टफोन की कीमत को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि यह 9999 रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है, इस फोन को Amazon India पर 19 जून से सेल के लिए लाया जाने वाला है।

Lava Storm Lite को देखते हैं तो यह फोन MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है, इसमें 4GB की रैम और 128GB स्टॉरिज भी मिलती है। फोन में एक 50MP का Sony IMX752 सेन्सर मिलता है। इसके अलावा इस फो में एक 5MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मौजूद है।

Lava Storm Lite स्मार्टफोन की सेल 7,999 रुपये में Amazon India पर होने वाली है, हालांकि फोन की सेल 24 जून से शुरू होने वाली है। इसका मतलब है कि दोनों ही फोन्स को आप 10000 रुपये के अंदर खरीद सकते हैं। इसके साथ साथ दोनों ही सेल Amazon India पर होने वाली है और दोनों ही फोन्स की सेल अलग अलग डेट पर होने वाली है।

यह भी पढ़ें: ना चाहिए बर्फ- ना ये वाला आइटम! घर में बेकार पड़ी ये चीज कूलर को बना देगी AC का बाप! फ्री में कूलर फेंकेगा भकाभक ठंडी हवा

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo