न बर्फ की जरूरत, ना ही इस 1 रुपये वाले आइटम की; फ्री में ही एसी वाली कूलिंग देने लगेगा कूलर, देखें कैसे
हम सभी जानते है कि जब जब किसी भी चीज की जरूरत पड़ती है, उसका आविष्कार भी कर लिया जाता है। इसका मतलब है कि बुजुर्गों ने सही कहा है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी है। अब आप कहेंगे कि आखिर कूलर से ठंडी हवा के उपाये बताने के स्थान पर मैं आपको ये क्या बताने लगा हूँ। असल में, इस समय मौसम एकदम से फिर बदल गया है और भन्ना देने वाली गर्मी पड़ रही है। ऐसे में आपको अगर चाहिए कि बिना पैसे खर्च किए ही आपके घर का कूलर ही आपको बेहद ठंडी हवा देने लग जाए तो हम आपको आज एक सुपर ट्रिक बताने वाले हैं, जिसे आप एक व्यक्ति का बेहतरीन आविष्कार कह सकते हैं। हालांकि, इसके पहले आइए एक अन्य ट्रिक जानते हैं।
बाजार में बर्फ और नमक वाली ट्रिक भी हो रही फेमस
इस ट्रिक से आप अपने कूलर से AC जैसे ठंडी हवा प्राप्त कर सकते हैं। आपको कुछ भी नहीं करना है, आपको केवल और केवल चाहिए कि कूलर की टंकी में थोड़ा पानी भरें, इससे मोटर पानी को पैड्स तक पहुंचा देगी और फिर ठंडी हवा का फ़्लो बन जाने वाला है, इसके बाद आपको 10 रुपये या 20 रुपये की बर्फ बाजार से खरीदकर कूलर की टंकी में इसी पानी में डाल देनी है। अब जैसे जैसे पानी ठंडा होगा पैड्स भी ठंडे हो जाएंगे और आपको हवा ठंडी मिलने लगेगी।
हालांकि, इसके अलावा अगर आप इस पानी को कुछ ज्यादा समय के लिए ठंडा रखना चाहते हैं तो आप इस पानी में कुछ छोटी चम्मच नमक डाल सकते हैं। इसके बाद पानी लंबे समय के लिए ठंडा रहने वाला है। असल में, हम सभी जानते है कि बर्फ में अगर आप नमक डाल देते हैं तो बर्फ लंबे समय तक बनी रहती है पिघलती नहीं है। हमने कई बार मछली को पैक करने वाली वीडियो इंटरनेट पर देखी होगी, जिसमें मछली डालने के बाद उसमें बर्फ और नमक डाला जाता है, ऐसा इसलिए किया जाता है कि बर्फ लंबे समय तक वैसी ही बनी रहे और मछली खराब न हो जाए। इसी ट्रिक को आप कूलर के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, आपको यह ध्यान रखना है कि कूलर में ज्यादा नमक न डाल दें। इसे हिसाब से ही डालें, क्योंकि यह आपके कूलर को नुकसान भी पहुंचा सकता है।
आइए अब अपनी असली ट्रिक के बारे में बात करते हैं, जिसमें न आपको बर्फ के लिए 10-20 रुपये खर्च करने की भी जरूरत नहीं है, और न ही आपको नमक आदि डालने की जरूरत है। आइए विस्तार से इस ट्रिक के बारे में जानते हैं।
क्या है कूलर को AC का बाप बना देने वाला ये फ्री जा जुगाड़
अगर आप चाहते हैं कि आपका कूलर फ्री में ही आपको गजब की ठंडी हवा देने लगे तो आपको केवल और केवल कुछ मटकों का जुगाड़ करना है, आपको नए मटके लेने की जरूरत नहीं है। आप कहीं से भी पुराने मटके ला सकते हैं या अगर आपके घर में कुछ मटके पड़े हैं तो आप इन्हें भी इस्तेमाल में ले सकते हैं। मुझे आशा है कि बहुत से लोगों की छत पर आज भी पुराने मटके पड़े होंगे। तो इन्हें पड़े रहने न दें, इन्हें काम पर लगा लें।
क्या करना होगा?
अब जब आप कुछ मटके ले आए हैं तो इसमें एक एक मटके के नीचे आपको एक छोटा छेद बनाना है। आप गोल छेद बनाएं तो अच्छा है। इसके बाद आपको इस मटके को कूलर की टंकी में मोटर को उठाकर रख देना है और इसके अंदर आपको मोटर को छेद के बीच में रख देना है।
अब आपको बाकी कुछ मटकों को तोड़कर इस मेन मटके के आसपास टंकी में भर देना है। इसका मतलब है कि एक मटका आपने सीधा रख दिया है, इसके बीच में आपने मोटर को रख दिया है और इस मटके के चारों और आपने कुछ मटकों के टुकड़ों को रख दिया है। अब आप इस टंकी को पानी से पूरा भर दें। अब आप देखने वाले हैं कि आपका देसी जुगाड़ तैयार है। अब आपको मोटर को ऑन कर देना है और हवा आनंद लेना है। अब जैसे मटका पानी को ठंडा रखता है उसे पीकर आप तृप्त होते हैं, ऐसे ही यह आपके कूलर के अंदर के पानी को भी ठंडा रखने वाला है। बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है।
किन बातों का ध्यान रखें!
आपको इस ट्रिक के साथ कुछ बातों का ध्यान भी रखना है। आइए जानते है कि आखिर आपको क्या ध्यान में रखना चाहिए।
- आपका कूलर एक हवादार स्थान में रखा होना चाहिए।
- सूरज की डायरेक्ट किरणों से कूलर को दूर रखें।
- कूलर में बार बार पानी भरते रहें।
- हो सके तो हनीकोंब पैड्स का इस्तेमाल करें।
- जिस कमरे में कूलर लगा है, उस कमरे को पूरी तरह से सील कर दें।
आप इस ट्रिक से अपने किसी भी पुराने कूलर को फ्री में ही AC का बाप बना सकते हैं। ऐसा करने के बाद आप देखने वाले हैं कि आपका कूलर आपको केवल ठंडी हवा ही नहीं देने वाला है, बल्कि कमरे को लंबे समय तक कूल कूल रखने वाला है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile