घर पर फोन लेकर आएगी कंपनी, मन भर चलाएं फिर सोचें खरीदना है या नहीं, ये स्मार्टफोन कंपनी लाई जबरदस्त सर्विस
भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava ने Demo@Home नाम की एक नई कस्टमर-बेस्ड सर्विस शुरू की है. इसका फायदा दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु के मोबाइल यूजर्स उठा सकते हैं. कंपनी अपनी इस नई सर्विस से संभावित खरीदारों को उनके घर पर Lava के चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स का अनुभव प्रदान करती है. इस पहल से कंपनी खरीदारी को आसान, पारदर्शी और दबाव-मुक्त बनाने पर काम कर रही है.
Lava Demo@Home है क्या?
आपको बता दें कि Lava का Demo@Home एक मुफ्त सेवा है. जिसमें Lava का प्रतिनिधि आपके घर आकर स्मार्टफोन का पूरा डेमो देता है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह डेमो फोन के लुक, फीचर्स और परफॉर्मेंस को कवर करता है. इसमें डुअल डिस्प्ले, AI कैमरा सिस्टम और कर्व्ड AMOLED स्क्रीन शामिल हैं.
आपको बता दें कि इसका मकसद ग्राहकों को स्टोर जाए बिना प्रोडक्ट का रियल-टाइम अनुभव देना है. यह उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो टेक्नोलॉजी को छूकर और टेस्ट करके फैसला लेना पसंद करते हैं.
किन शहरों में मिलेगी सुविधा?
फिलहाल यह सुविधा दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में उपलब्ध है. मीडिया ब्रीफ के अनुसार, Lava इन मेट्रो शहरों से शुरुआत कर ब्रांड की पहुंच और भरोसा बढ़ा रहा है. कंपनी जल्द ही इसे दूसरे शहरों में भी लाने की प्लानिंग कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.
कौन से फोन आजमा सकते हैं?
Demo@Home में Lava के चार नए स्मार्टफोन शामिल हैं, जो मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचा रहे हैं. इसमें कंपनी के Agni 3, Blaze Duo, Blaze 3 5G, Blaze शामिल हैं.
Demo@Home कैसे बुक करें?
इस सुविधा का फायदा उठाना आसान है. इसके लिए Lava की वेबसाइट lavamobiles.com पर जाएं और Demo@Home सेक्शन में फॉर्म भरें. इसके बाद फॉर्म में अपना नाम, फोन नंबर, शहर, पता, पसंदीदा फोन मॉडल, तारीख और टाइम स्लॉट डालें.
फॉर्म सबमिट करने के बाद, Lava का प्रतिनिधि कॉल कर अपॉइंटमेंट कन्फर्म करेगा. तय समय पर Lava एग्जीक्यूटिव आपके घर आएगा और फोन का डेमो देगा, जिसमें कैमरा, डिस्प्ले और स्पीड जैसे फीचर्स दिखाए जाएंगे. डेमो के बाद, आप चाहें तो ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं या एग्जीक्यूटिव से डिलीवरी सेट कर सकते हैं. खरीदना जरूरी नहीं है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile