WhatsApp के दो धांसू AI फीचर्स, बिना मैसेज पूरा पढ़ें मिल जाएगी सारी जानकारी, वॉलपेपर बनाने की भी मिलेगी सुविधा
Meta का मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए नए फीचर्स पर लगातार काम करता रहता है. अब कंपनी एक बार फिर से कई नए फीचर्स पर काम कर रही है. नई रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अब दो नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सुविधाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है.
हाल के बीटा वर्जन्स में खोजे गए ये फीचर्स Meta के प्लेटफॉर्म्स पर AI को शामिल करने की रणनीति का हिस्सा हैं. ये यूजर्स को अपने मैसेज मैनेज करने और चैट्स को कस्टमाइज करने का स्मार्ट और आसान तरीका देंगे. आइए आपको WhatsApp पर आने वाले दो नए AI फीचर्स के बारे में डिटेल्स में बताते हैं.
मैसेज समराइजेशन की सुविधा
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली सुविधा है मैसेज सारांश (Message Summarisation). यह यूजर्स को छूटे हुए मैसेज जल्दी समझने में मदद करेगी. यह सुविधा अभी WhatsApp के Android ऐप के लिए डेवलप की जा रही है. इसमें एक “Summarise with Meta AI” बटन होगा. यह तब दिखेगा जब किसी चैट में ढेर सारे मैसेज आ जाएंगे.
इस बटन पर क्लिक करने से हाल के मैसेज का सारांश मिलेगा, जिससे यूजर्स को लंबी चैट्स स्क्रॉल किए बिना मुख्य जानकारी मिल जाएगी. यह सुविधा ग्रुप चैट्स और बड़े ब्रॉडकास्ट चैनल्स में खास तौर पर उपयोगी होगी, जहां मैसेज की संख्या ज्यादा होती है.
Meta का कहना है कि यह सुविधा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को बनाए रखेगी. यानी AI मैसेज का सारांश बनाते समय यूजर्स की गोपनीयता और सुरक्षा पूरी तरह सुरक्षित रहेगी. यह सुविधा भविष्य में किसी ऐप अपडेट के साथ आएगी, हालांकि अभी कोई तय तारीख की घोषणा नहीं हुई है.
AI-जनरेटेड वॉलपेपर्स
दूसरी सुविधा है AI-पावर्ड वॉलपेपर जेनरेटर. यह Meta AI द्वारा संचालित है. यह यूजर्स को अपने चैट बैकग्राउंड को पर्सनलाइज करने की सुविधा देगी. WhatsApp के वॉलपेपर सेटिंग्स मेन्यू में एक नया “Create with AI” ऑप्शन होगा, जहां यूजर्स अपनी पसंद का सीन या स्टाइल टेक्स्ट में डिस्क्राइब कर सकेंगे.
AI इसके आधार पर कई वॉलपेपर ऑप्शन्स बनाएगा. यूजर्स टेक्स्ट को बदलकर या रिफाइन करके अलग-अलग स्टाइल्स आजमा सकते हैं, ताकि उन्हें मनपसंद वॉलपेपर मिले. यह सुविधा चैट्स को क्रिएटिव और पर्सनल बनाने का मौका देगी.
WhatsApp की AI सुविधाओं का महत्व
ये दोनों सुविधाएं Meta की उस कोशिश को दिखाती हैं, जिसमें AI को रोजमर्रा के ऐप फंक्शन्स में शामिल किया जा रहा है. मैसेज सारांश सुविधा समय बचाएगी, खासकर उन यूजर्स के लिए जो व्यस्त ग्रुप चैट्स या चैनल्स में शामिल हैं. AI-जनरेटेड वॉलपेपर्स यूजर्स को अपनी चैट्स को यूनिक और स्टाइलिश बनाने का मौका देंगे. WhatsApp अब सिर्फ मैसेजिंग ऐप नहीं है, बल्कि यह AI के जरिए कम्युनिकेशन, ऑर्गनाइजेशन और पर्सनलाइजेशन का नया तरीका ला रहा है.
जैसा की ऊपर बताया गया है इन फीचर्स को अभी बीटा टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. सब कुछ ठीक रहा तो कंपनी जल्दी ही सभी यूजर्स के लिए इन फीचर्स को जारी कर देगी, तब तक आपको इंतजार करना होगा.
यह भी पढ़ें: चलने के 5 मिनट बाद ही AC का ‘बाप’ बन जाएगा कूलर, 200 रुपये से भी कम खर्च में हो जाएगा जुगाड़, कमरा बन जाएगा शिमला!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile