16 हजार से कम में मिल रहा है ये ‘डुअल स्क्रीन’ फोन, फौरन कर लें ऑर्डर, बार-बार नहीं आता है ऐसा मौका, जान लें ऑफर्स
होमग्रोन इंडियन ब्रैंड Lava Mobiles ने अपने यूनिक डुअल-डिस्प्ले स्मार्टफोन, Lava Agni 3 की प्राइस में भारी कटौती की है. अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ यह डिवाइस अब अपनी लोएस्ट प्राइस पर उपलब्ध है, जो इसे Xiaomi, Realme, Vivo और Oppo जैसे चाइनीज जायंट्स के मिड-रेंज ऑफरिंग्स का एक कंपेलिंग अल्टरनेटिव बनाता है. अगर आप कम दाम में प्रीमियम फीचर्स और इनोवेटिव डिजाइन वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो Amazon पर मिल रही यह डील मिस करने लायक नहीं है.
SurveyLava Agni 3 पर डिस्काउंट और ऑफर्स
Amazon पर शॉपर्स अब Lava Agni 3 5G पर 4,000 रुपये का मैसिव फ्लैट डिस्काउंट अवेल कर सकते हैं. इसके अलावा, कस्टमर्स 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं, जिससे टोटल सेविंग्स 5,000 रुपये हो जाती है. जबकि फोन को ओरिजिनली 20,999 रुपये की स्टार्टिंग प्राइस पर लॉन्च किया गया था.
यह वर्तमान में Amazon पर 16,999 रुपये में लिस्टेड है. एडिशनल बैंक ऑफर के साथ, इफेक्टिव प्राइस घटकर 15,999 रुपये हो जाती है. फोन दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज. यह प्राइस ड्रॉप इस सेगमेंट में इसे एक बहुत ही एग्रेसिव ऑप्शन बनाता है.
Lava Agni 3 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस डिवाइस का स्टैंडआउट फीचर इसका डुअल-स्क्रीन डिजाइन है, जो इस प्राइस सेगमेंट में शायद ही कभी देखी जाने वाली वर्सटिलिटी ऑफर करता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच का कर्व्ड एमोलेड (Curved AMOLED) स्क्रीन दिया गया है, जो एक बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस देता है. बैक साइड पर 1.74-इंच का एमोलेड स्क्रीन है, जो नोटिफिकेशन्स चेक करने, म्यूजिक कंट्रोल करने या मेन कैमरा का यूज करके हाई-क्वालिटी सेल्फीज लेने के लिए परफेक्ट है.
परफॉर्मेंस, कैमरा और बैटरी
परफॉर्मेंस की बात करें तो, यह फोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है, जिसे 8GB रैम के साथ पेयर किया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसमें एक वर्सटाइल ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP का मेन OIS सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है.
वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी है. पावर के लिए, फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल 5G सपोर्ट, ब्लूटूथ और Wi-Fi 6E शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: धमाकेदार कमाई के बाद OTT पर आई साउथ की दमदार मूवी, एक साथ दो-दो टाइमलाइन की कहानी, IMDb पर 9.4 रेटिंग
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile