धमाकेदार कमाई के बाद OTT पर आई साउथ की दमदार मूवी, एक साथ दो-दो टाइमलाइन की कहानी, IMDb पर 9.4 रेटिंग

धमाकेदार कमाई के बाद OTT पर आई साउथ की दमदार मूवी, एक साथ दो-दो टाइमलाइन की कहानी, IMDb पर 9.4 रेटिंग

सोशल सटायर ड्रामा फिल्म ‘Dhandoraa’, जिसे Murali Kanth D ने डायरेक्ट किया है और जिसमें एक्टर Sivaji लीड रोल में हैं. यह मूवी पिछले साल 25 दिसंबर थिएटर्स में रिलीज हुई थी. मूवी ने एक पॉजिटिव आउटिंग एन्जॉय की और व्यूअर्स से काफी तारीफ बटोरी थी. अपने सक्सेसफुल थिएट्रिकल रन के बाद, फिल्म अब OTT विंडो पर हिट करने के लिए पूरी तरह सेट है. अगर आप बिग स्क्रीन पर इस फिल्म को मिस कर गए थे, तो संक्रांति के मौके पर इसे घर बैठे देखने का यह परफेक्ट चांस है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

‘Dhandoraa’ की स्ट्रीमिंग डिटेल्स

मूवी आज से, यानी 14 जनवरी से OTT जायंट Prime Video पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी. यह रिलीज ठीक संक्रांति फेस्टिवल से पहले आई है, जो तेलुगु ऑडियंस के लिए सेलिब्रेशन का टाइम होता है. बहुत से व्यूअर्स जो थिएटर्स में फिल्म मिस कर गए थे, उन्हें अब घर पर इसे वॉच करने का चांस मिलेगा. Prime Video ने इसे अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड कर दिया है, जिससे फेस्टिव सीजन में फैमिली एंटरटेनमेंट का एक और ऑप्शन मिल गया है.

दो टाइमलाइन्स की कहानी

फिल्म के प्लॉट के बारे में बात करें तो, स्टोरी दो टाइमलाइन्स में चलती है. एक पार्ट 2004 में सेट है. यह एक प्रिविलेज्ड-कास्ट लड़की और एक ओप्रेस्ड-कास्ट लड़के के बीच की लव स्टोरी को फॉलो करता है. लड़का रिच और वेल-सेटल्ड है. फिर भी, लड़की के एल्डर्स इस रिलेशनशिप को रिजेक्ट कर देते हैं. इसके बाद कास्ट्स के बीच फाइट्स शुरू हो जाती हैं. यहां तक कि एक ही कास्ट के भीतर भी झगड़े होते हैं. ये प्रॉब्लम्स सैड और ट्रैजिक रिजल्ट्स की ओर ले जाती हैं जहां कई जिंदगियां टूट जाती हैं.

प्रेजेंट टाइमलाइन Sivaji पर फोकस करती है, जो एक प्रिविलेज्ड-कास्ट लैंडलॉर्ड हैं और जिनका निधन हो जाता है. उनका बेटा Vishnu, जिसे Shree Nandu ने प्ले किया है, उनके करीब नहीं है. उन्होंने सालों से बात नहीं की है. विलेज सरपंच, जिसे Navdeep ने प्ले किया है, इस टेंस सिचुएशन को कंट्रोल करने की कोशिश करता है. जैसे-जैसे स्टोरी फॉरवर्ड मूव करती है, Sivaji की लाइफ के सीक्रेट्स बाहर आते हैं. हर सच नए सवाल खड़े करता है. इस फिल्म को IMDb पर 9.4 रेटिंग मिली है.

फिल्म की कास्ट और क्रू

फिल्म में Raadhya, Muralidhar Goud, Ravi Krishna, Manika, Aditi Bhavaraju और Mounika Reddy भी फीचर कर रहे हैं. ‘Dhandoraa’ को Ravindra Benerjee Muppaneni ने प्रोड्यूस किया है. म्यूजिक Mark K Robin ने कंपोज किया है. फिल्म स्ट्रॉन्ग इमोशंस और सोशल मीनिंग के साथ एक सीरियस स्टोरी का प्रॉमिस करती है. ट्रेड एनालिस्ट Sacnilk के अनुसार, मूवी ने रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी, जो एक डीसेंट रिस्पॉन्स माना गया.

यह भी पढ़ें: OTT पर आ रही है मेगास्टार चिरंजीवी और नयनतारा की धांसू फिल्म, इंटरटेनमेंट की पूरी गारंटी, जानें कब और कहां देखें

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo