Realme से लेकर Samsung तक इस महीने लॉन्च हुए सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

Realme से लेकर Samsung तक इस महीने लॉन्च हुए सबसे धाकड़ स्मार्टफोन, देखें लिस्ट
HIGHLIGHTS

Samsung, Realme, Vivo ने आजकल एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन ;लॉन्च किये हैं

एक नजर उन स्मार्टफोन्स पर जो पिछले कुछ दिनों में भारतीय टेक मार्केट में लॉन्च हुए हैं

ज्यादातर कंपनियां हर साल अपने खास स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए अगस्त को चुनती हैं

बाजार में हर महीने कई नए स्मार्टफोन लॉन्च होते हैं। हालांकि, ज्यादातर कंपनियां हर साल अपने खास स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए अगस्त को चुनती हैं। इसी तरह इस साल अगस्त में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में आए। सैमसंग (Samsung), रियलमी (Realme), वीवो (Vivo) हर ब्रांड इस समय एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लेकर आए हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि पिछले कुछ दिनों में भारतीय टेक बाजार में कौन से स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं! यह भी पढ़ें: 2021 के बेस्ट स्मार्टफोंस हैं ये, क्या आप यूज़ कर रहे हैं इनमें से एक?

Samsung Galaxy Z Flip 3

भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 84,999 रुपये से शुरू होती है। यह मॉडल दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम और 256GB वेरिएंट में उपलब्ध है। यह मॉडल 120Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट से मेल खाएगा। कैमरा फीचर 12MP का डुअल रियर कैमरा है। बैटरी फीचर 3,300mAh की बैटरी है। यह भी पढ़ें: BSNL जल्द ही Airtel-Jio और Vodafone Idea पर करने वाला है कड़ा प्रहार, देखें क्या है रणनीति

Samsung Galaxy Z Fold 3

सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 (Samsung Galaxy Z Fold 3) की कीमत 1,49,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें 12GB रैम है। स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 7.6 इंच का डिस्प्ले है। रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस मॉडल में पांच कैमरों का भी फायदा आपको मिल रहा है। फोन में आपको एक 4,400mAh बैटरी फीचर मिल रही है। यह भी पढ़ें: पहले सभी आईफोंस का रिकॉर्ड तोड़ देगी iPhone 13 series की कीमतें

Realme GT

Realme GT मॉडल 37,999 रुपये से शुरू होता है। इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट है। स्टोरेज की बात करें तो आपको बता देते है कि 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज है। Realme GT स्मार्टफोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा है। इस मॉडल में 4,500 एमएएच की बैटरी है। यह भी पढ़ें: Samsung का 5G फोन हुआ Rs 5000 सस्ता, एक्स्चेंज ऑफर में पा सकते हैं Rs 34559 का डिस्काउंट

Realme GT Master Edition

Realme GT Master Edition स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इस मॉडल की कीमत 25,999 रुपये से शुरू होती है। Realme GT Master Edition स्मार्टफोन डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस मॉडल का प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 778G चिपसेट है। स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप में ट्रिपल रियर कैमरा फीचर है। यह भी पढ़ें: Pataal Lok 2 से लेकर Delhi Crime Season 2 के सीक्वल का हो रहा है इंतज़ार, जानें लेटेस्ट खबर

Samsung Galaxy M32 5G

इस 5G स्मार्टफोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा है। इस स्मार्टफोन मॉडल में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 720 चिपसेट है। मॉडल में आपको 8GB तक रैम मिल रही है। बैटरी फीचर में 5,000mAh की बैटरी है। यह 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आया है। मॉडलों की कीमत 20,999 रुपये से शुरू होती है। यह भी पढ़ें: रियलमी (Realme) के इन फोंस की कीमत में कटौती नहीं, हुआ है इजाफा, देखें कीमत बढ़ने के बाद कितने में मिलेंगे
 

Vivo Y33s

वीवो वाई33एस (Vivo Y33s) स्मार्टफोन में फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस मॉडल में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिल रही है। ट्रिपल कैमरा सेटअप Vivo Y33s स्मार्टफोन की शौभा बढ़ा रहा है। इस मॉडल के प्राइमरी कैमरे में 50MP का सेंसर है। बैटरी फीचर में 5,000 एमएएच की बैटरी होगी। वीवो Y33s स्मार्टफोन मॉडल की कीमत 17,990 रुपये से शुरू होगा। यह भी पढ़ें: कहीं नकली तो नहीं आपका Aadhaar Card? एक मिनट में ही जानें इस वेबसाइट से

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo